Trending Photos
बेंगलुरु: कोविड-19 संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण का पता लगाने के लिए कोरोना वायरस टेस्ट कराने के अलावा सीटी-स्कैन का भी उपयोग तेजी से हो रहा है. इसके अलावा डिजिटल एक्स-रे कराने वाले लोगों की संख्या भी खासी ज्यादा है. इसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों से इन दोनों जांचों के लिए मोटी रकम वसूलने की खबरें सामने आ रही हैं. इसे देखते हुए कर्नाटक राज्य ने लोगों को राहत देते हुए इन दोनों जांचों के लिए फीस तय कर दी है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.एस.सुधाकर ने घोषणा की है कि सरकार ने निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में सीटी-स्कैन और डिजिटल एक्स-रे की कीमत क्रमशः 1,500 और 250 रखने का फैसला किया है.'
Since CT- Scan or X-Ray is becoming increasingly necessary to detect Covid-19 infection, Government has decided to cap the price of CT-Scan and Digital X-Ray in private hospitals and labs at ₹1,500 and ₹250 respectively.
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) May 7, 2021
यह भी पढ़ें: Corona संक्रमितों में सामने आई नई बीमारी, सूरत में निकालनी पड़ीं 8 लोगों की आंखें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है, 'हमें शिकायतें मिली हैं कि कुछ अस्पताल और लैब इन जांचों के लिए लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. लिहाजा सरकार ने निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं के लिए सीटी स्कैन और एक्स-रे की कीमतें तय करने फैसला किया है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने और ऊंचे दाम वसूलने वाले अस्पतालों और लैबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया है. चूंकि सरकारी अस्पताल मुफ्त में सीटी स्कैन और एक्स-रे की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को इन सरकारी सुविधाओं का उपयोग करने की कोशिश करनी चाहिए.'
VIDEO