Covaxin के 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल को दिल्ली HC में चुनौती, कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की गई है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. हालांकि इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की गई है.
बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती
भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के 2 से 18 साल के बच्चों पर फेज 2 और 3 के ट्रायल को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी गई है. संजीव कुमार की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि कानून के हिसाब से जिस व्यक्ति पर ट्रायल हो रहा है उसकी अनुमति जरूरी है, जबकि 18 साल से कम उम्र के बच्चे नाबालिग होते हैं और ऐसे में उनकी सहमति कानूनन मायने नहीं रखती.
कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, वैक्सीन पर रोक नहीं
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को इस बाबत में नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है. हालांकि हाई कोर्ट ने कोवैक्सीन के 2 से 18 साल के बच्चों के ट्रायल पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह ने केन्द्र और भारत बायोटेक को नोटिस जारी कर 15 जुलाई तक याचिका पर उनका रुख स्पष्ट करने को कहा है.
10-12 दिनों में शुरू होगा वैक्सीन का ट्रायल
नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बताया था कि 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन (Covaxin) के दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'कोवैक्सीन (Covaxin) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2 से 18 साल के उम्र वर्ग के लिए फेज 2 और फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. मुझे बताया गया है कि ट्रायल अगले 10-12 दिनों में शुरू हो जाएगा.'
VIDEO-
525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा ट्रायल
बताया जा रहा है कि कोवैक्सीन का ट्रायल (Covaxin trials) दिल्ली और पटना के एम्स के अलावा नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा. भारत बायोटेक कोवैक्सीन का पूरी तरह 525 वालेंटयर्स पर ट्रायल करेगा. बता दें कि कोवैक्सीन (Covaxin) का निर्माण हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने किया है. यह उन दो टीकों में शामिल है, जिन्हें भारत में अभी व्यस्कों को लगाया जा रहा है.
लाइव टीवी