PM Cares Fund: राज्यों में 551 नए Oxygen जनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
कोरोना संक्रमण अब लोगों की सांस नहीं छीन पाएगा. देश में जल्द ही 551 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से राज्यों को विशेष मदद देने का फैसला किया है. इस फंड से प्रभावित राज्यों में Pressure Swing वाले 551 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जाएगी. जिससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई मिलने में आसानी हो सकेगी.
जल्द चालू किए जाएं ऑक्सीजन प्लांट
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि इन प्लांट में बनने वाले ऑक्सीजन से प्रभावित जिलों में स्थिति मजबूत होगी.
सरकारी अस्पतालों में लगेंगे संयंत्र
जानकारी के मुताबिक ये खास ऑक्सीजन प्लांट राज्यों के जिलों में विशेष चिह्नित सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे. इन प्लांट के लिए खरीद का काम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से किया जाएगा. इससे पहले भी देश में 162 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए (PSA) 201.58 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.
ये भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड पर मंगलवार को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, CPIL ने दायर की है याचिका
पिछले साल बनाया गया था फंड
बताते चलें कि पिछले साल 27 मार्च 2020 को कोरोना महामारी या अन्य किसी संकट की स्थिति से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की थी. इस फंड के खिलाफ विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. बाद में कोर्ट ने इस फंड को विधि सम्मत बताते हुए याचिकाओं को निपटारा कर दिया था.
LIVE TV