PM Modi Attacks Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर करारा वार किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों की हालत बदतर है. वह लोगों से किए हुए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है और अब उसकी कलई खुल गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी को यह बात समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है. वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से वादे करते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता है कि वे कभी उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे. अब, वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं.'



'कांग्रेस शासित राज्यों की हालत बदतर'


अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों की बात की. उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस शासित किसी भी राज्य को देख लीजिए, चाहे वह हिमाचल प्रदेश हो, कर्नाटक हो और तेलंगाना. विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है. ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के फायदों से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जाता है.'


पीएम मोदी यहीं नहीं रुके और कांग्रेस पर उनका हमला जारी रहा. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास के काम करने के बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति और लूट में बिजी है. इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता. तेलंगाना में किसान अपने वादे के मुताबिक कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने कुछ भत्ते देने का वादा किया था, जो पांच साल तक लागू नहीं हुए. कांग्रेस किस तरह काम करती है, इसके कई उदाहरण हैं.'


'ऐसे झूठे वादों से जनता रहे अलर्ट'


इसके बाद पीएम मोदी ने ऐसे झूठे वादों को लेकर जनता को अलर्ट रहने को कहा. पीएम ने कहा, 'देश की जनता को कांग्रेस के ऐसे झूठे वादों की संस्कृति से सावधान रहना होगा. हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगतिशील और कार्योन्मुख है. पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना अशासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेशुमार लूट के लिए वोट देना है. भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि वही पुराने कांग्रेस के झूठे वादे.


कांग्रेस ने किया पलटवार


कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "...हम कर्नाटक में हर चीज को बेहतर तरीके से लागू कर रहे हैं. कोई भी जांच सकता है. हम अपने वादों को लागू कर रहे हैं, जो कांग्रेस के वादों का एक स्पष्ट मॉडल है. हमने जो भी वादा किया था, उसे कर्नाटक में लागू कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जो कहा वह गलत है...मूल रूप से, भारत सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है...वे हमें न करने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं.