नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर रेडियो पर आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. 24 फरवरी को, लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के कुछ दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च एवं अप्रैल में ‘मन की बात’ कार्यक्रम नहीं करने का ऐलान किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की वापसी पर कही ये बात
अपनी वापसी का भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह मई के अंतिम रविवार को अपने कार्यक्रम के साथ लौटेंगे. भाजपा नीत राजग लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटा है और मोदी ने 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी आज के इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का मुद्दा उठा सकते हैं. 



साल 2014 में सरकार बनाने के बाद अपने पहले कार्यकाल में मोदी ने अपनी मासिक ‘मन की बात’ के जरिए 53 बार राष्ट्र को संबोधित किया है.