PMGKAY के लाभार्थियों से PM मोदी का संवाद, कहा- महामारी के दौरान 80 करोड़ भारतीयों को मिला फ्री राशन
कार्यक्रम की शुरुआत सीएम के संबोधन से हुई. उन्होंने कहा, `PM गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण अभियान नवंबर 2021 तक चलेगा. ये अभियान अप्रैल में शुरू हुआ था. मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उनके नेतृत्व में अभूतपूर्व काम हो रहा है.`
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश (MP) के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से संवाद किया. बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी की आपदा से निपटने के लिए बनाई गई सरकार की रणनीति में गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलने की बात कही.
विपक्ष पर लगाया आरोप
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संबोधन में लाभार्थियों से ये भी कहा कि पहले कितने बड़े बड़े घोटालो की खबरे आती थीं. लेकिन आज देश में इमानदारी के साथ तरक्की के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है. पीएम ने कहा,'इसकी वजह नई सरकार के काम करने का नया तरीका है. पहले की सरकारी व्यवस्था में एक खराबी ये भी थी कि वो लोग गरीबों के मामले में खुद ही सवाल पूछते थे और खुद ही जवाब देते थे. वहीं कुछ लोग सोचते थे गरीबों को सड़क की क्या जरुरत है, गैस की क्या जरुरत है. एक सोच ये थी जिसके पास पैसा नहीं है उसे बैंक खाते की क्या जरुरत. इस तरह पहले की सरकारों ने गरीबों को विकास और सुविधाओं दोनों से दूर रखा.
ये भी पढ़ें - Pakistan में Hindu Temple तोड़ने वालों के पक्ष में आया मुस्लिम संगठन, बहुसंख्यकों के अधिकारों का दिया हवाला
योजनाओं का दिया हवाला
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपदा कोई भी हो, उसका असर बहुत व्यापक होता है, दूरगामी होता है. कोरोना के कारण पूरी मानवता पर 100 साल में सबसे बड़ी आपदा आई है. कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोजगार की चिंता की गई.'
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस संकटकाल में सरकार से जो मुफ्त अनाज मिला हर परिवार के लिए यह राहत है. लोगों से बातचीत में यह संतोष दिखा.'
कोरोना को रोकना है: PM
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उत्सवों के उत्साह के बीच हमें कोरोना को नहीं भूलना है. कोरोना की तीसरी लहर को आने से हमें ही रोकना है. मास्क, टीका और दो गज की दूरी, ये बहुत जरूरी है. हमें स्वस्थ भारत का संकल्प लेना है, समृद्ध भारत का संकल्प लेना है.' पीएम ने कहा कि भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत बड़े महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक हफ्ते में लगा रहा है. ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है.'
लोकल फॉर वोकल और मेड इन इंडिया की याद
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने हैंडलूम दिवस की याद दिलाते हुए कहा, 'जिस खादी को कभी भुला दिया गया था, वो आज नया ब्रांड बन चुका है.अब जब हम आजादी के 100 वर्ष की तरफ नए सफर पर निकल रहे हैं, तो आजादी के लिए खादी की उस स्पिरिट को हमें और मजबूत करना है. ये अभियान लोकल के प्रति वोकल होने का है. इसी के साथ प्रधानमंत्री ने सभी से त्योहारों के सीजन पर हैंडीक्राफ्ट आइटम खरीदने की अपील की है.
LIVE TV