PM Modi in Gujarat: बाटला हाउस एनकाउंटर के बहाने पीएम मोदी ने साधे एक तीर से दो निशाने, कांग्रेस के साथ AAP को भी यूं लपेटा
Gujarat Assembly Election 2022: पीएम मोदी ने कहा, `जिन नौजवानों ने कर्फ्यू भी नहीं देखा है, मुझे उनको बम धमाकों से बचाना है. ये काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है.`
PM Modi in Kheda: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तीर से दो निशाने लगाए. रविवार को उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान आतंकवाद अपने चरम पर था, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के कारण आतंकवादियों के बजाय उन्हें निशाना बनाया. पीएम मोदी गुजरात के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'गुजरात लंबे समय से आतंकियों के निशाने पर रहा है. गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में बम विस्फोटों में मारे गए. तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और देश में आतंकवाद चरम पर था. हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मुझे ही निशाना बनाया.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को अपना वोट बैंक मानती है और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कई अन्य पार्टियां भी अब सामने आई हैं. उन्होंने कहा, 'बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान, कांग्रेस के नेता आतंकवादियों के समर्थन में रोए थे. यहां तक कि आतंकवाद भी कांग्रेस के लिए एक वोट बैंक है. यह सिर्फ कांग्रेस ही नहीं है, कई ऐसे दल उठ खड़े हुए हैं जो शॉर्टकट और तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास करते हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, '2014 में आपके एक वोट ने देश से आतंकवाद को खत्म करने में बहुत बड़ी भूमिका पैदा की है. अब आतंकवादियों को हमारी सीमाओं में अटैक करने से पहले बहुत बार सोचना पड़ता है. लेकिन कांग्रेस हमारे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है.
'जिस युवा ने कर्फ्यू नहीं देखा, मुझे उसे बम धमाकों से बचाना है'
पीएम मोदी ने कहा, 'जिन नौजवानों ने कर्फ्यू भी नहीं देखा है, मुझे उनको बम धमाकों से बचाना है. ये काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है.' गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने वाले हैं. इसके परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के भी परिणामों की घोषणा की जाएगी. 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में, भाजपा कुल 182 सीटों में से 99 पर जीत हासिल कर सकी थी. पार्टी पिछले 27 वर्षों से यहां सत्ता में है और मोदी राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं.
इस बार, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीआर पाटिल के नेतृत्व में पार्टी 140 सीटों पर जीत वाली अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस से भी अधिक का टारगेट लेकर चल रही है. गुजरात लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रहा है. पार्टी ने लगातार 7वीं बार सत्ता में वापसी पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. पीएम मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं