नई दिल्ली: कोरोना कोल में लोगों को हो रही परेशानी से बचाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने 3 बड़े फैसले लिए हैं. इसके तहत मेडिकल ऑक्सीजन, उसके उपकरणों और कोरोना वैक्सीन पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ कर दिया गया है. केंद्र के इस फैसले से अब इनके दाम कम हो जाएंगे, जिससे जनता को राहत मिलेगी. 


PM मोदी ने बैठक में लिया निर्णय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार को हुई ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें:- अगर कोई ऑक्सीजन की सप्लाई रोकता है तो हम उसे फांसी पर लटका देंगे: हाईकोर्ट


मेडिकल इक्वीपमेंट्स को जल्द कस्टम क्लीयरेंस


इसके साथ पीएम ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट (Revenue Department) को निर्देश दिए कि वो इस तरह के सभी इक्वीपमेंट्स को जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस दे दे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट्स तालमेल से एकसाथ काम करेंगे और ऑक्सीजन एवं मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा भी ये सभी फैसले अभी और इसी वक्त से लागू हो जाएंगे.


VIDEO भी देखें-