कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड (Brigade Parade Ground) में रैली को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष के 'दोस्तों को फायदा पहुंचाने वाले' लिए काम करने वाले' बयान का भी करारा जवाब दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'आजकल हमारे विरोधी कहते हैं कि मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता है. हम सभी जानते हैं कि बचपन में हम जहां पले-बढ़े होते हैं, बचपन में जहां खेले-कूदे होते हैं, जिनके साथ पढ़े होते हैं, वे हमारे जीवन भर के पक्के दोस्त होते हैं. लेकिन मेरा जीवन शुरुआत से ही देश को समर्पित रहा है. पूरे देश के गरीब मेरे दोस्त हैं. मैं उन्हीं के लिए काम कर रहा हूं. 


दोस्तों के लिए काम करने से विपक्ष परेशान


बंगाल में भी मैंने अपने दोस्तों को 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं. मैंने 7 लाख से ज्यादा अंधेरे घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर उजाला किया है. इसके अलावा 60 लाख से ज्यादा शौचालय और इज्जतघर बनवाए हैं. बंगाल में 32 लाख से अधिक पक्के घर बनाने की परमिशन दी है. दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, मेरे सभी दोस्तों को इन योजनाओं का लाभ मिला है. लेकिन विपक्ष को इससे परेशानी है.'


ये भी पढ़ें:- Sunil Grover की किचन से हुई चोरी, VIDEO शेयर करके बताया- क्या हुआ गायब?


क्या दोस्तों की मदद करना गलत है?


पीएम ने कहा, 'बंगाल चायवाले और टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं. मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं.
हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है. कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया, लेकिन मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन, गैस सिलेंडर दिए और करोड़ों रुपये बैंक खाते में जमा करवाए.'


ये भी पढ़ें:- BJP में शामिल होते ही बोले मिथुन- कोई आपका हक छीनेगा तो हम खड़े हो जाएंगे


तय करें, 'दोस्ती' चलेगी या 'तोलाबाजी'?


पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे दोस्त जब दोस्ती निभाते हैं, तो गुस्से में विपक्षी दल इसमें भी रोड़े अटकाने का काम करते हैं. लेकिन आज मैं उनसे साफ-साफ कहना चाहता हूं, कान खोल कर सन लीजिए. मैं हिंदुस्तान के अपने 130 करोड़ दोस्तों की मदद करता रहूंगा. बंगाल या कोई और सरकार मुझे रोक नहीं पाएगी. मैं बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देना चहता हूं. लेकिन ममता बनर्जी को इसमें भी डर लग रहा है. इसलिए कह रही हैं, खेला होबा. इन्हों ने खूब खेला है. आपने क्या बाकी छोड़ा है. अब आप लोग ही तय करें 'दोस्ती' चलेगी या 'तोलाबाजी'?


(इनपुट: PTI से भी)


Video-