PM Modi ने Joe Biden से फोन पर की बात, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की. बाइडेन के राष्ट्रपति पद का कामकाज संभालने के बाद पहली बार दोनों नेताओं में बात हुई. पीएम मोदी ने जो बाइडेन को बधाई दी.
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की. बाइडेन के राष्ट्रपति पद का कामकाज संभालने के बाद पहली बार दोनों नेताओं में बात हुई. पीएम मोदी ने जो बाइडेन को बधाई दी. इस दौरान दोनों ही देशों के शीर्ष नेताओं ने शांति और सुरक्षा पर बातचीत की.
खुद पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
जो बाइडेन से किन विषयों पर बात हुई, इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'जो बाइडेन (Joe Biden) से बात की और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की, प्राथमिकताएं साझा कीं, जलवायु परिवर्तन के संबंध में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए.'
बाइडेन के साथ काम करने को प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मैं हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति, सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं. जो बाइडेन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इसके बाद पीएम मोदी की जो बाइडेन से पहली बातचीत है. पीएम मोदी ने बाइडेन के शपथ के बाद ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था, 'भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.' उन्होंने कहा था कि हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: TMC MP महुआ मोइत्रा ने पूर्व CJI पर की अभद्र टिप्पणी, विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी सरकार
दोस्ताना रिश्ते
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध साझा मूल्यों पर आधारित हैं. दोनों देशों के बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडे, बढ़ते आर्थिक संबंध और लोगों के बीच दोस्ताना रिश्ते हैं.