Chhath Puja: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नहाय-खाय की शुभकामनाएं, हमेशा की तरह छठ व्रतियों का अभिनंदन
PM Modi Wishes Nahai-Khai Of Chhath Puja: चार दिवसीय छठ महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय के शुभ अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छठ व्रतियों का विशेष तौर पर अभिनंदन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने छठ गीतों की पहचान बन चुकीं और फिलहाल एम्स में भर्ती लोकगायिका शारदा सिन्हा की सेहत के बारे में भी पूछताछ की.
PM Narendra Modi Greets Chhath Devotees: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विशेष रूप से सभी छठ व्रतियों का अभिनंदन और अनुष्ठान की सफलता की कामना की. पीएम मोदी ने इससे पहले देश और दुनिया में छठ पूजा से जुड़े गीतों की आवाज बन चुकीं शारदा सिन्हा के हेल्थ अपडेट के बारे में भी फोन पर जानकारी ली.
छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं. विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है.'
साल 2023 में पीएम मोदी ने छठ पूजा को दी थी 'राष्ट्रीय पर्व' की संज्ञा
देश में नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ महापर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उत्साह से भरे रहे हैं. दशकों से कई बार उन्होंने अपनी इन भावनाओं को जाहिर किया है. बीते साल यानी 2023 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के दिवाली मिलन समारोह में ही छठ पर्व को 'राष्ट्रीय पर्व' की संज्ञा दी थी. तब उन्होंने कहा था कि छठ 'राष्ट्रीय पर्व' बन गया है और यह बहुत खुशी की बात है.
छठ महापर्व की हमेशा सराहना करते रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी हमेशा छठ महापर्व की सराहना करते रहे हैं. साल 2014 में बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने छठ को लेकर विस्तार से अपनी बातें रखी थीं. उन्होंने कहा था कि छठ पूजा के दौरान स्वच्छता, संस्कार और सहयोग की विराट भावना दिखती है. इसके पहले, गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कहा था कि उगते सूर्य की पूजा सभी करते हैं, परंतु डूबते सूर्य की पूजा सिर्फ छठ पर्व के दौरान होती है. छठ महापर्व में सभी रूपों में सूर्य की उपासना की जाती है.
ये भी पढ़ें - औरंगजेब ने मंदिरों को लूटा, आलमगीरों ने झारखंड को... कांग्रेस-JMM गठबंधन पर बरसे CM योगी
पीएम मोदी ने एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा की सेहत की जानकारी ली
छठ पूजा की शुभकामनाओं से पहले पीएम मोदी ने एम्स में भर्ती और छठ गीतों की पहचान बन चुकीं प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा की सेहत के बारे में फोन पर जानकारी ली. पीएम मोदी एम्स में शारदा सिन्हा का इलाज कर रहे डॉक्टरों से सीधे संपर्क में भी हैं. पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से फोन पर बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना.
ये भी पढ़ें - शारदा सिन्हा की 'तपस्या': तबले-हार्मोनियम के बीच सोया करते बच्चे, रोज करती रही हैं 8 घंटे रियाज
अंशुमन सिन्हा ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, सोमवार रात से शारदा सिन्हा को फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है. पीएम मोदी ने फोन कर उनसे बातचीत की और उनकी मां शारदा सिन्हा की सेहत की जानकारी ली. इससे पहले, एम्स ने एक्स पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के हेल्थ अपडेट और तमाम स्थिति पर नजर रख रहे हैं.