नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hacked) हो गया, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) ने दी. पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट (PM Modi Twitter Account) थोड़ी देर के लिए हैक हुआ. ट्विटर (Twitter) से बात करने के बाद उनका ट्विटर अकाउंट अब सुरक्षित है.


पीएमओ का ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई है. ये मामला ट्विटर के पास ले जाया गया जिसके बाद अकाउंट सुरक्षित हो गया. अकाउंट हैक होने के दौरान जो भी छेड़छाड़ की गई या शेयर किया गया उसे अनदेखा किया जाना चाहिए.'



पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट किया गया सुरक्षित


जान लें कि ट्विटर पर पीएम मोदी के 7 करोड़ 34 लाख फॉलोअर्स (Followers) हैं. हैक होने के बाद पीएम मोदी का अकाउंट बहाल कर दिया गया है और इस दौरान किए गए गलत सूचना वाले ट्वीट्स को हटा दिया गया है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में भी पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट और मोबाइल ऐप हैक हो गई थी.


ये भी पढ़ें- मराठा आंदोलन के दौरान मरने वालों के परिजनों को दी जाएगी सरकारी नौकरी: राजेश टोपे


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर नेताओं में एक हैं. करोड़ों लोग पीएम मोदी को अपना आदर्श मानते हैं.


LIVE TV