Suresh Chandrakar arrested by SIT in Hyderabad: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बीती रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. आप भी देखें वीडियो.
Trending Photos
Chhattisgarh journalist murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआईटी ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एनआईए से बातचीत में बीजापुर में एसआईटी प्रभारी मयंक गुर्जर ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हिरासत में लिया गया है, जो वारदात के बाद से फरार था. आरोपी को कल देर रात एसआईटी ने हैदराबाद से हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी पहले ही गिरफ्तार किया गया है. जिनके नाम रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र हैं. इस मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है."
मुकेश चंद्राकर के हत्यारोपी ठेकेदार की देखिए हालत:-
#WATCH | Prime accused of journalist Mukesh Chandrakar's murder case, Suresh Chandrakar, who was absconding after the crime, has been detained. The accused was detained from Hyderabad late last night by the SIT and he is being questioned
In Bijapur, SIT in-charge, Mayank Gurjar… pic.twitter.com/f4hCz9Wb7D
— ANI (@ANI) January 6, 2025
सेप्टिक टैंक में मिली लाश
पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है. वहीं प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कंस्ट्रेक्शन डंपिंग यार्ड बना रखा था. उसे भी बीते दिनों प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था.
जानें पूरा मामला
सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई. मामले में बस्तर संभाग के आईजी पी सुंदरराज ने बड़ा खुलासा किया था. आईजी ने बताया कि दो लोगों ने मिलकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की थी. ठेकेदार के मुंशी रामटेके और उसके भाई रितेश चंद्राकर ने वारदात को अंजाम दिया था. मुकेश पर स्टील रॉड से हमला किया गया था. वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी. मामले में सुरेश चंद्राकर को मुख्य आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी गई थी.
पत्रकार हत्याकांड पर माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट
जानकारी के लिए बता दें कि माओवादियों के प्रवक्ता समता ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को ले कर एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें माओवादियों ने पत्रकार की हत्या की कड़ी निंदा की है और खेद भी व्यक्त किया है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच की मांग की है.