बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर हैं. बुधवार सुबह कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत पेट्रोलियम डिपो और बेंगलुरु के एसआईसी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की. जनसभा में मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक के लिए 1000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की खास बातें...


- सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना ना पड़े इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है.


- सब से आपने अपने प्रधानसेवक को दायित्व सौपा है, तभी से कर्नाटक के विकास के लिए अनेक काम केंद्र सरकार कर रही है.


- आप सभी साक्षी रहे हैं कि कांग्रेस ने कलबुर्गी और कर्नाटक के विकास से जुड़ी जिन परियोजनाओं को बरसों तक लटकाया था, उनको हमारी ही सरकार ने पूरा किया है


- विकास की इसी गति को विस्तार देते हुए आज लगभग 1 हज़ार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.


- भारत पेट्रोलियम के रायचुर डिपो को विस्तार देने के लिए उसको कलबुर्गी में स्थापित किया जा रहा है.


- जो डिपो 2.5 ACRE  में बना था ,वो आज 56 ACRE  में बनेगा ,ये 56 सुनते ही कांग्रेस वालो की नींद ख़राब हो जाती है.


- कलबुर्गी के साथ-साथ पूरे कर्नाटक की स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने का भी प्रयास किया जा रहा है.


- आज हेल्थ से जुड़े 2 बड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया गया है.


- सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उनको व्यवस्था से जूझना ना पड़े इसके लिए सरकार निरंतर काम कर रही है.


- भारत के इतिहास में पहली बार 5 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है.


- इससे करोड़ों निम्न मध्यम-वर्गीय परिवारों और युवा साथियों को राहत मिली है.