नई दिल्ली: आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरुआत हो गई है. इसी के साथ हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) भी शुरू हो गया है. नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना यानी शक्ति पूजा का विशेष महत्व होता है. आम हो या खास इन नौ दिनों में भक्त परे भक्ति-भाव के साथ माता की कृपा पाने के लिए व्रत-उपवास रखते हैं. इस नव संवत्सर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं हैं. पीएम मोदी ने नवरात्रि, नववर्ष के साथ-साथ बैसाखी (Vaisakhi), गुड़ी पड़वा, यूगादी, विशु और नवरेह की बधाई भी दी.  


पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी देशवासियों को नव संवत्सर की मंगलकामनाएं. यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए. ये पर्व भारत की विविधता और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाते हैं. मैं कामना करता हूं कि ये विशेष अवसर सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएं और भाईचारे का विस्तार करें.’ 



ये भी पढे़ं- Chaitra Navratri Day 1: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, कौन हैं ये देवी और इन्हें क्या पसंद है, जानें


प्रधानमंत्री सिलसिलेवार ट्वीट कर आज से शुरू हुए देश की सभी मान्यताओं से जुड़े पर्वों का जिक्र करते हुए अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं. 


विपक्ष के नेताओं ने दी शुभकामनाएं


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी त्योहारों के शुभ मौके पर शुभकामाएं दी हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'देश के कोने-कोने में इन दिनों हर धर्म, मज़हब, जाति के त्योहार हैं. आशा है कि ये नववर्ष सबको स्वास्थ्य और सुरक्षा दे.'


 



पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. 



वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी चैत्र नवरात्रि की पावन शुरुआत पर शुभकामनाएं दी हैं. 



LIVE TV