लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Alhilesh Yadav) ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Kushinagar International Airport) के उद्घाटन पर निशाना साधा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उद्घाटन होने के बाद सपा नेता नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई है.


'पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं होता'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी वालों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई. अब ये लोग समाजवादी पार्टी के किए कामों का उद्घाटन करने के लिए कैंची, फीता, माला और मिठाई लेकर आ गए हैं. उन्होंने लिखा कि भाजपाई ये याद रखें कि 'पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता,और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन किसी और ने तैयार की थी.


ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानिए खासियत और रणनीतिक महत्व


भारत बौद्ध समाज की आस्था-श्रद्धा का केंद्र: मोदी


वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'भारत, बौद्ध समाज की आस्था-श्रद्धा का केंद्र है. आज कुशीनगर दुनिया से जुड़ गया है. कुशीनगर सिर्फ एयर कनेक्टिविटी के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है. इससे किसान, पशुपालक, दुकानदार, मजदूर, स्थानीय उद्योगपति, सभी लाभान्वित होंगे. पर्यटन में असीमित वृद्धि होगी. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. आने वाले तीन से चार साल में देश में 200 से अधिक एयरपोर्ट, सीपौड का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है.


उड़ान योजना में 900 से ज्यादा एयर रूट्स को मंजूरी


पीएम मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ वर्षों में 900 से ज्यादा एयर रूट्स को मंजूरी दी जा चुकी है, जिसमें से 350 पर एयर कनेक्टिविटी यानी सेवा शुरू भी हो चुकी हैं. इस लिहाज से यूपी का ये एयरपोर्ट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.


ये भी पढ़ें- पुलिस वाले के भाई के मर्डर केस में क्राइम ब्रांच का हेडकांस्टेबल गिरफ्तार, यूं सुलझी कत्ल की गुत्थी


LIVE TV