Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. ताजा मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) का एक हेडकांस्टेबल मर्डर केस में गिरफ्तार हुआ है. आरोपी पुलिसकर्मी अवैध संबंध से जुड़े इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता था. गिरफ्तार कॉन्स्टबेल का नाम घनश्याम है जिस पर एक एक्स सर्विसमैन सुधीर की हत्या का आरोप लगा है.
मामला 10 सितंबर का है जब दिल्ली के ज्योति नगर स्थित घर के बाहर कॉन्स्टबेल अनिल का भाई सुधीर बैठा था. अचानक आए बाइक सवारों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए. हमले के बाद सुधीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक सुधीर का भाई भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. जिन्होंने आरोपी हेड कॉन्स्टबेल की मदद की थी.
ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के फर्जीवाड़े में लॉबिस्ट नीरा राडिया और बहन से होगी पूछताछ, 3 गिरफ्तार
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में हमलावर बाइक पर जाते दिखे. सीडीआर की जांच हुई में शक की सुई क्राइम ब्रांच में तैनात घनश्याम की ओर घूमी. जो मृतक के भाई अनिल के साथ तैनात था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच में तैनात कॉन्स्टबेल अनिल और हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम दोनों अच्छे दोस्त हैं. आरोपी घनश्याम का उसके घर आना जाना था. मृतक सुधीर के पत्नी से उसके अवैध संबंध थे. इस वजह से घनश्याम ने सुधीर की गोली मारकर हत्या करवा दी. हत्या के लिए हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम ने हमलावर को हायर किया और सुपारी देकर सुधीर को मरवा दिया.