PM मोदी ने किया IN-SPACe मुख्यालय का उद्घाटन, बोले- स्पेस सेक्टर को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोला
PM Modi on space sector: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे पहले प्राइवेट कंपनियों के लिए स्पेस सेक्टर के दरवाजे बंद थे, वह सिर्फ वेंडर्स के तौर पर काम कर सकती थीं. लेकिन उनकी सरकार ने सुधारों के लिए स्पेस सेक्टर को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोल दिया है.
PM Modi on space sector: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में ने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन किया. इसकी स्थापना अंतरिक्ष क्षेत्र में नवाचार और निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए की गई है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है और इसे निजी क्षेत्र के लिए खोला है.
प्राइवेट सेक्टर के लिए खोले दरवाजे
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे आशा है कि IT सेक्टर की तरह ही हमारे उद्योग वैश्विक अंतरिक्ष क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाएंगे, मैं निजी क्षेत्र को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार लगातार जारी रहेगा.’ उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में स्पेस टेक्नोलॉजी दुनिया में एक बड़ी क्रांति लाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: गुजरात दौरे पर अपने स्कूल टीचर से मिले PM मोदी, फोटो में दिखा बेहद खास अंदाज
उन्होंने कहा कि इससे पहले प्राइवेट कंपनियों के लिए स्पेस सेक्टर के दरवाजे बंद थे, वह सिर्फ वेंडर्स के तौर पर काम कर सकती थीं. लेकिन उनकी सरकार ने सुधारों के लिए स्पेस सेक्टर को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े आइडिया ही बड़े विजेता तैयार करते हैं और अब हमारी सरकार ने स्पेस सेक्टर के सुधार में आने वाली सभी अड़चनों को खत्म करने का काम किया है.
युवाओं को हुनर दिखाने का मौका
उन्होंने कहा कि इन-स्पेस की मदद से प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा ताकि स्पेस सेक्टर के विनर बनने की प्रक्रिया शुरू हो सके. पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज का युवा सोशल मीडिया पर कुछ जरूरी बात शेयर करता है और लिखता है तो वह इस स्पेस को देखना भी चाहता है. इन-स्पेस के जरिए युवाओं की क्षमता को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा, जहां वह अपना हुनर दिखा सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इन-स्पेस’ प्राइवेट सेक्टर को सपोर्ट करेगा और अंतरिक्ष क्षेत्र में विजेता तैयार करने की प्रक्रिया की शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा कि ‘इन-स्पेस’ में स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है.
LIVE TV