नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में सांसदों के लिए बने नए आवास का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ. बता दें कि भगवान दास मार्ग पर गंगा, यमुना और सरस्वती (Ganga, Yamuna, Saraswati)  के नाम से तीन टावर बनाए गए हैं, जिसमें सांसदों के 76 आवास तैयार किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट से 30 करोड़ कम में तैयार हुए 76 फ्लैट
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि 76 फ्लैट बनाने के लिए 218 करोड़ लागत रखी गई थी. हालांकि इसमें 30 करोड़ रुपए की बचत की गई है. उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में ओम बिरला ने मंत्रालय को इसके लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'बीडी मार्ग पर जो आवास है, वह तीन टावरों के अंदर बनाए गए हैं और इनका नाम गंगा, यमुना और सरस्वती रखा गया है. इनके निर्माण में 17 महीने लगे और 188 करोड़ रु. इसकी कुल लागत आई है.'


LIVE टीवी


इस सरकार में हुआ कई इमारतों का निर्माण: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली में जनप्रतिनिधियों के लिए आवास की इस नई सुविधा के लिए आप सभी को बधाई. आज हमारे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की जन्मदिन भी है. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, 'कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ.'


उन्होंने आगे कहा, 'अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ. 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण इसी सरकार में हुआ.' पीएम ने कहा, 'हमारे देश में हजारों पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना जीवन दिया है. उनकी याद में भी नेशनल पुलिस मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ.'


संसद में हुआ रिकॉर्ड काम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ सालों में संसद में रिकॉर्ड काम हुआ है. उन्होंने कहा, 'सदन की जो ऊर्जा बढ़ी है इसके पीछे एक और कारण है. इसकी भी शुरुआत एक तरह से 2014 से हुई है. तब देश एक नई दिशा की तरह बढ़ना चाहता था, बदलाव चाहता था. इसलिए तब देश की संसद में 300 से ज्यादा सांसद पहली बार चुनकर आए थे। मैं भी पहली बार आने वालों में से एक था.'


पीएम ने कहा, 'संसद की इस उत्पादकता में आप सभी सांसदों ने उत्पाद और प्रक्रिया दोनों का ही ध्यान रखा है. हमारी लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के ही सांसदों ने इस दिशा में एक नई ऊंचाई हासिल की है. 16वीं लोकसभा में 60 प्रतिशत ऐसे बिल रहे हैं जिन्हें पास करने के लिए औसतन 2-3 घंटे तक की डीबेट हुई है. हमने पिछली लोकसभा से ज्यादा बिल पास किए, लेकिन पहले से ज्यादा डीबेट की है। ये दिखाता है कि हमने प्रोडक्ट्स भी फोकस किया है और प्रोसेस को भी निखारा है.'


बिचौलियों के चंगुल से आजाद हुए किसान
पीएम मोदी ने कहा, 'सिर्फ बीते एक डेढ़ वर्ष की बात करें तो देश ने किसानों को बिचौलियों के चंगुल से आजाद कराने का काम किया है, ऐतिहासिक लेबर रिफॉर्म्स किए हैं, कामगारों के हितों को सुरक्षित किया है. देश ने जम्मू कश्मीर के लोगों को भी विकास की मुख्यधारा और अनेक कानूनों से जोड़ने का काम किया है. पहली बार जम्मू कश्मीर में अब भ्रष्टाचार के खिलाफ काम हो सके ऐसे कानून बन पाए हैं.


बिल्डिंग में सांसदों को मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
ये सभी आवास ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर आधारित हैं. हर टावर में चार लिफ्ट लगाई गई हैं. इसके अलावा दोनों तरफ सीढ़ियां भी बनाई गई हैं. गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तैयार यह तीनों टावर सुरक्षा के लिहाज से फुलप्रूफ हैं. हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.


आग से बचाव के भी सारे प्रबंध किए गए हैं. CPWD इनका निर्माण किया है हर टावर के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं. हर टावर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. हर फ्लैट में पंखा एसी सोलर लैंप और पूरी तरह से साज-सज्जा की गई है मॉड्यूलर किचन तैयार किए गए हैं.


सांसदों के फ्लैट में 4 बेडरूम के अलावा ऑफिस अलग से बनाया गया है. इसके साथ ही उनके दो स्टाफ के लिए अलग स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं. इसमें दो बालकनी दो हॉल 4 टॉयलेट भी शामिल हैं. इसके साथ ही सांसदों के आवास में पूजा घर अलग से बनाया गया है