नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्यान अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के लाभार्थियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आपसे बात करके संतोष हो रहा है. पहले की सरकार में केंद्र से भेजे अन्न की लूट हो जाया करती थी, वो अब नहीं हो रहा है. पीएम ने लाभार्थियों से कहा कि आपकी हिम्मत, विश्वास और सच्चाई से मुझे बहुत संतोष मिला.


पीएम मोदी ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को देखने का दुनिया भर का नजरिया बदला है. यह राज्य समर्थ प्रदेश बन सकता है, यह आत्मविश्वास बीते कुछ सालों में पैदा हुआ है. यूपी के इतिहास में पहली बार अपराधियों में भय का माहौल पैदा हुआ है. हमारे यूपी के सीएम योगी भी है और कर्म योगी भी है.


ये भी पढ़ें- भारत को चीन पर भरोसा नहीं, लद्दाख में सहमति के बावजूद लंबी 'जंग' की तैयारी में मोदी सरकार


पीएम मोदी ने 5 अगस्त को बताया खास


पीएम मोदी ने कहा, 'अगस्त का महीना भारत के इतिहास में शुरुआत में ही विजय ले कर आई है. पांच अगस्त को दो साल पहले देश ने जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार का भागीदार बनाया था. आज ही के दिन अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू हुआ. अब आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए उत्साह और उमंग लेकर आई है. जब ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है.'


कुछ लोग सेल्फ गोल करने में जुटे हैं: पीएम


पीएम मोदी ने कहा, 'ये भी संयोग है कि आज ही यूपी के पंद्रह करोड़ लोगों के लिए ये पुण्य आयोजन हो रहा है. एक तरफ हमारा देश, हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं और जीत का Goal कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो राजनीतिक स्वार्थ में Self Goal करने में जुटे हैं.'


पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना


पीएम मोदी ने कहा, 'देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं है. एक तरफ हमारे युवा एक पर एक GOAL करके जीत हासिल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपने राजनितिक स्वार्थ की वजह से जनता का निरंतर अपमान कर रहे है. ये महान देश ऐसी स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकता. ये लोग देश को, देश के विकास को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, ये देश इनसे रुकने वाला नहीं है. हर कठिनाई को चुनौती देते हुए, देश हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.'


अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री ने कहा, 'वो संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश हर मोर्चे पर कीर्तिमान बना रहा है. देश कीर्तिमान बना रहा था और ये लोग संसद को रोकने में लगे है. ओलंपिक की सफलता, टीकाकरण की सफलता, जीएसटी का कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर होना बताता है कि अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है.


15 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे: योगी आदित्यनाथ


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, 'आम नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने का ये अभिनव अभियान रहा है और ये एक बड़ा  अभियान है. अन्न वितरण का कार्यक्रम देश और दुनिया का सबसे बड़ा काम है. यूपी में पंद्रह करोड़ लोग सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे है. आज के दिन अन्न के साथ वाटर प्रूफ बैग भी उपलब्ध कराया जा रहा है.'


लाइव टीवी