नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को प्रतीकात्मक रखने के लिए संतों से अपील (PM Modi Requests Kumbh Mela Should Be Symbolic) की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी साधु-संतों का हाल भी जाना. बता दें कि बीते 1 हफ्ते में देशभर में कोरोना के करीब 13 लाख मामले सामने आए हैं.


पीएम मोदी की संतों से अपील


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया.'



प्रतीकात्मक हो कुंभ- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.'


ये भी पढ़ें- Corona से जून में हर दिन 2500 लोगों की हो सकती है मौत, लांसेट की रिपोर्ट ने बढ़ाई भारत की चिंता


महामंडलेश्वर की श्रद्धालुओं से अपील


बता दें कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि (Swami Avdheshanand Giri) ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री के आह्वान का हम सम्मान करते हैं. जीवन की रक्षा महत पुण्य है. मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं और नियमों का पालन करें.'



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,34,692 नए केस देशभर में आए, जबकि 1,341 लोगों की मौत हो गई. जान लें कि भारत में अब तक 1,45,26,609 कोरोना के केस मिल चुके हैं. जिनमें से 1,26,71,220 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. देश में इस वक्त कोरोना के 16,79,740 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,75,649 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.


VIDEO