भारतीय छात्र की मौत के बाद PM मोदी ने पुतिन को किया फोन, दोनों नेताओं के बीच हुई ये बात
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (PM Narendra Modi speaks to Vladimir Putin) से एक बार फिर बात की. पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति की पिछले छह दिनों के भीतर दूसरी बार बातचीत हुई है.
नई दिल्ली: रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान जारी है. इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (PM Narendra Modi speaks to Vladimir Putin) से एक बार फिर बात की और यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की.
पीएम मोदी और पुतिन के बीच क्या हुई बात?
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, 'दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की, खासकर खारकीव की जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की.' यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर भारत में चिंता का माहौल है. खारकीव में रूसी सेना व्यापक स्तर पर गोलीबारी कर रही है और वहां यूक्रेन की सेना मजबूती से जवाबी कार्रवाई कर रही है.
छह दिनों में पीएम मोदी ने दूसरी बार की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पुतिन से यह पिछले छह दिनों के भीतर दूसरी बार बातचीत हुई है. पीएम मोदी ने आक्रमण के अगले दिन 25 फरवरी को आखिरी बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की थी, जिसमें उन्होंने 'हिंसा की तत्काल समाप्ति' का आह्वान किया था.
ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ UNGA में प्रस्ताव पास, भारत समेत 35 देश वोटिंग में नहीं हुए शामिल
पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता
पुतिन से बातचीत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार से लगातार बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अब तक यूक्रेन से निकाले गए हैं 6000 छात्र
करीब 20,000 भारतीयों में से अब तक 6,000 को स्वदेश लाया जा चुका है. यूक्रेन में हालात बिगड़ते देख वहां स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित अपने सभी नागरिकों से तुरंत खारकीव छोड़ने की अपील की है. रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों से तत्काल पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचने को कहा गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाएगी.
अगले 24 घंटे में 15 उड़ान निर्धारित
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि जोसेप बोरेल, फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-वेस ली द्रियां और एस्टोनेशियाई विदेश मंत्री इवा-मारिया लिमेट्स से बात की. जयशंकर ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी और कहा कि हिंसा का अंत बहुत आवश्यक है. इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से निकासी अभियान के तहत अब तक कुल 15 उड़ान भारत आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे मे 15 उड़ान निर्धारित की गई हैं जिनमें से कुछ रास्ते में हैं। इस अभियान में भारतीय वायु सेना को भी लगाया गया है.
भारतीय दूतावास ने फंसे छात्रों को दी सलाह
रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने परामर्श में कहा, 'जिन छात्रों को वाहन या बसें नहीं मिल रहे और जो रेलवे स्टेशन पर हैं, वे पैदल पेसोचिन, बाबई और बेजलिदिवका पहुंच सकते हैं.' यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है, जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं. खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं.
एक भारतीय छात्र की हो गई थी मौत
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यूक्रेन में गोलाबारी के कारण एक भारतीय छात्र नवीन की मौत हो गई थी. इससे पहले, पोलैंड में भारतीय दूतावास ने लवीव, तर्नोपिल और पश्चिमी यूक्रेन के अन्य हिस्सों में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पोलैंड की सीमा में दाखिल होने के लिए बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचें. भारत में रूस के राजदूत नियुक्त किये गये डेनिस अलीपोव ने संवाददाताओं से कहा कि रूस, यूक्रेन के खारकीव, सुमी एवं अन्य संघर्ष वाले इलाकों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रास्ता देने के लिये ‘मानवीय गलियारा’ बनाने के वास्ते गहनता से काम कर रहा है.
लाइव टीवी