नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज तीन दिनों के उत्तर प्रदेश दौरे पर जाने वाले हैं और इससे पहले सुबह 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर दी और बताया कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश (PM Narendra Modi to Address Nation) देंगे. बता दें कि पीएम मोदी तीन दिनों के यूपी दौरे के पहले दिन आज महोबा और झांसी जाने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री बुंदेलखंड को अर्जुन सहायक परियोजना समेत कई सौगात देंगे.


9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी: PMO


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर कहा, 'आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण करने यूपी के महोबा जाएंगे. फिर शाम को वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित होंगे. जाने से पहले वो सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.'



ये भी पढ़ें- 3 दिनों के यूपी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, आज बुंदेलखंड को देंगे करोड़ों की सौगात


पीएम मोदी के यूपी दौरे के पहले दिन का कार्यक्रम


- पीएम मोदी तीन के यूपी दौरे के पहले दिन यानी आज (19 नवंबर) बुंदेलखंड के महोबा और झांसी जाएंगे.
- पीएम मोदी दोपहर 2:15 बजे महोबा पहुंचेंगे और अर्जुन सहायक परियोजना समेत कई सौगात देंगे.
- अर्जुन सहायक परियोजना के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:45 बजे महोबा से झांसी के लिए रवाना होंगे.
- पीएम मोदी शाम 4:45 बजे झांसी पहुंचेंगे.
- पीएम मोदी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर झांसी क़िले में मौजूद रहेंगे और क़िले में लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे.
- झांसी में पीएम मोदी देर शाम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- 19 नवंबर की रात पीएम मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में रुकेंगे.


लाइव टीवी