नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच 5वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुख्यमंत्रियों से 'मन की बात' करने जा रहे हैं. आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी. जानकारों की मानें तो इस बैठक में 17 मई के बाद की रणनीति और लॉकडाउन में दिए गए छूट के असर पर चर्चा हो सकती है. आने वाले समय में लॉकडाउन को लेकर इस बैठक के बाद अहम फैसले लिए जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज की बैठक में इन मुद्दों पर खास चर्चा हो सकती है...
1. 17 मई के बाद लॉकडाउन को बढ़ाया जाए या नहीं.
2. इकोनॉमी को कैसे धीरे-धीरे पटरी पर लाया जाएं.
3. लॉकडाउन के दौरान मिले छूट का क्या असर हो रहा है.
4. आर्थिक गतिविधियों को और कैसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाए.
5. मजदूरों की घर वापसी को आसान कैसे बनाया जाएं.
6. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कैसे और सख्ती बढ़ाई जाए.
7. कोरोना से जुड़े मेडिकल सुविधाओं के अपडेट पर भी चर्चा.
8. आर्थिक मोर्चे पर राहत पैकेज को लेकर भी चर्चा होगी. 


ये भी पढ़ें- PM मोदी ने कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में भारत के प्रयासों की समीक्षा की
 
आपको बता दें कि कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये पांचवीं बैठक होने वाली है. इससे पहले पहली बैठक 20 मार्च को हुई थी. 


- पहली बैठक: 20 मार्च
- दूसरी बैठक: 2 अप्रैल
- तीसरी बैठक: 11 अप्रैल 
- चौथी बैठक: 27 अप्रैल 
- पांचवीं बैठक: आज दोपहर 3 बजे 


देश में कोरोना के मामले
इन सबके बीच कोरोना संक्रमण की बात करें तो देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के मरीजों की आंकड़ा 63 हजार के करीब पहुंच गया है. इस महामारी से अब तक 2 हजार 109 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने की दर भी बढ़ी है. फिलहाल यह 30.75 फीसदी है.