नई दिल्ली: खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी हाल ही में विकसित की गईं 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, "16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे, एफएओ (FAO) की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा. हाल ही में विकसित 8 फसलों की 17 बायोफोर्टिफाइड किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा."



कृषि और पोषण क्षेत्र को समर्पित
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर बताया, "यह कार्यक्रम सरकार द्वारा कृषि और पोषण क्षेत्र को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता को समर्पित है और साथ ही भूख, अल्पपोषण और कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करने के सरकार के संकल्प को मजबूत करता है."


LIVE टीवी