LIVE: AICC हेडक्वार्टर में राहुल गांधी से मिलने आई यह बुजुर्ग महिला कौन? कंधे पर हाथ रख कांग्रेस MP ने पूछा हाल
Advertisement
trendingNow12535739

LIVE: AICC हेडक्वार्टर में राहुल गांधी से मिलने आई यह बुजुर्ग महिला कौन? कंधे पर हाथ रख कांग्रेस MP ने पूछा हाल

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

LIVE: AICC हेडक्वार्टर में राहुल गांधी से मिलने आई यह बुजुर्ग महिला कौन? कंधे पर हाथ रख कांग्रेस MP ने पूछा हाल
LIVE Blog

आज की ताजा खबर (29 नवंबर 2024) लाइव: सुप्रीम कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद से जुड़े मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. SC ने कहा कि निचली अदालत इस मुकदमे में तब तक आगे न बढ़े, जब तक कि सर्वेक्षण आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद समिति की याचिका हाई कोर्ट में सूचीबद्ध न हो जाए. सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखने और इस दौरान उसे न खोलने का भी निर्देश दिया. SC ने यूपी प्रशासन से कहा, 'शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए. कोई अप्रिय घटना न होने पाए.' सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि जब तक मामला हाईकोर्ट के समक्ष सूचीबद्ध नहीं हो जाता, तब तक आगे की कार्यवाही पारित आदेश के अनुसार होगी. SC के अनुसार, उसने केस की मेरिट पर कुछ नहीं कहा है.

संसद के शीतकालीन सत्र का 5वां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही भी एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Breaking News in Hindi Live Updates : 29 Nov 2024

29 November 2024
14:42 PM

VIDEO: कांग्रेस की CWC मीटिंग में राहुल का अलहदा अंदाज

दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में भाग लेने AICC मुख्यालय पहुंचे. राहुल बैरिकेड्स पर उनकी बाट जोह रही एक बुजुर्ग महिला से मिले. यह साफ नहीं कि यह महिला कौन है, लेकिन राहुल ने उनके कंधे पर हाथ रखा और हाल-चाल पूछा.

14:34 PM

अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते तो शिवसेना में किसी और को मिलेगा: शिरसाट

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी से किसी और को दिया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत में शिरसाट ने कहा कि शिंदे निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र में नहीं जाएंगे. औरंगाबाद विधानसभा पश्चिम सीट पर अपनी जीत बरकरार रखने वाले शिरसाट ने कहा, 'अगर शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो हमारी पार्टी का कोई और नेता इसे स्वीकार करेगा. वह (शिंदे) शाम तक इस पर फैसला लेंगे.' (भाषा)

14:32 PM

अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते तो शिवसेना में किसी और को मिलेगा: शिरसाट

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी से किसी और को दिया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत में शिरसाट ने कहा कि शिंदे निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र में नहीं जाएंगे. औरंगाबाद विधानसभा पश्चिम सीट पर अपनी जीत बरकरार रखने वाले शिरसाट ने कहा, 'अगर शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो हमारी पार्टी का कोई और नेता इसे स्वीकार करेगा. वह (शिंदे) शाम तक इस पर फैसला लेंगे.' (भाषा)

14:26 PM

महाराष्ट्र: शिंदे अपने पैतृक गांव रवाना; बैठक अब रविवार को होने की उम्मीद

विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद अपने उत्तराधिकारी को लेकर जारी असमंजस के बीच महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से मुंबई लौटने के बाद सातारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रवाना हो गए. शिंदे ने गुरुवार देर रात नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार गठन पर महायुति गठबंधन की अगली बैठक शुक्रवार को मुंबई में होगी. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख शिंदे पश्चिमी महाराष्ट्र में सतारा जिले स्थित अपने पैतृक गांव दारे जा रहे हैं और बैठक अब रविवार को होने की उम्मीद है. (भाषा)

14:10 PM

अमित शाह भी पहुंचे ओडिशा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. ओडिशा के सीएम चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने उनका स्वागत किया.

14:07 PM

दिल्ली विधानसभा से बीजेपी का वॉकआउट

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने सदन से वॉकआउटकिया. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के नियम 280 के तहत उठाए जाने वाले मुद्दों को सूचीबद्ध सदस्यों द्वारा पढ़ा हुआ मान लिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउटकिया. उन्होंने इस बात पर भी विरोध जताया कि तीन दिवसीय सत्र में प्रश्नकाल की व्यवस्था नहीं की गई, ताकि विधायक सरकार से सवाल कर सकें. विधानसभा की शुरुआत पिछले साल बस मार्शलों को उनकी नौकरी से हटाने के मुद्दे पर चर्चा के साथ हुई. (भाषा)

13:45 PM

संसद LIVE: 'हरियाणा और महाराष्ट्र की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहा विपक्ष'

संसद के दोनों सदन स्थगित होने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, 'ये विरोधियों का काम है हरियाणा और महाराष्ट्र की हार उनसे बर्दाश्त नहीं हुई. ऐसी हरकतों से वे देश की जनता का कई सौ रुपया बर्बाद कर रहे हैं. ये अच्छी बात नहीं है. ये लोग सकारात्मक राजनीति नहीं समझ पाए हैं. ये लोकतंत्र में दुखद है.'

13:38 PM

ओडिशा: 'जय जगन्नाथ' सुनकर मुस्कुरा दिए डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शुक्रवार दोपहर भुवनेश्वर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उन्हें देखकर किसी ने कहा, 'सर, जय जगन्नाथ!' डोभाल यह सुनकर मुस्कुरा दिए. वह यहां 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाली डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए हैं.

13:14 PM

सुप्रीम कोर्ट से पनीरसेल्वम को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले को बहाल करने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई. SC ने पनीरसेल्वम की याचिका पर नोटिस जारी किया.

13:13 PM

संभल मामला: SC ने मस्जिद कमेटी से हाई कोर्ट जाने को कहा

दिल्ली: संभल विवाद मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले विष्णु शंकर जैन ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद समिति से हाईकोर्ट जाने को कहा है. कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक वे हाईकोर्ट नहीं जाते और मामला सूचीबद्ध नहीं हो जाता, तब तक ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक रहेगी...'

12:25 PM

संभल LIVE: कोई अप्रिय घटना न हो, सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन से कहा

सीजेआई ने जिला प्रशासन से कहा, 'शांति और सद्भाव सुनिश्चित किया जाना चाहिए. हम इसे लंबित रखेंगे. हम नहीं चाहते कि कुछ भी हो. मध्यस्थता अधिनियम की धारा 43 देखें और देखें कि जिला को मध्यस्थता समितियां बनानी चाहिए... हमें पूरी तरह से तटस्थ रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि कोई अप्रिय घटना न हो.

12:22 PM

संभल मामला: SC ने कहा- ट्रायल कोर्ट कोई एक्शन न ले

सीजेआई खन्ना ने कहा कि 'हां, हमें आदेश पर कुछ आपत्तियां हैं... लेकिन क्या यह उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 227 के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता... इसे लंबित रहने दें.. हम शांति और सद्भाव चाहते हैं.. आप प्रस्तुतियां दाखिल करें.. तब तक ट्रायल कोर्ट को कोई कार्रवाई नहीं करने दें.

एडवोकेट विष्णु जैन: ट्रायल कोर्ट की अगली तारीख 8 जनवरी है.

सीजेआई: हम नहीं चाहते कि इस बीच कुछ हो... हमें नहीं पता कि आदेश 9 नियम 26 का क्या होगा... हो सकता है कि अनुच्छेद 227 के तहत हो.. या संशोधन के तहत.

12:20 PM

Supreme Court LIVE: संभल मामले पर सुनवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. कमेटी की ओर से सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी पेश हो रहे हैं. उन्होंने सीजेआई संजीव खन्ना की अध्‍यक्षता वाली बेंच से जिला अदालत का आदेश देखने की गुहार लगाई.  

12:19 PM

सरकार संसद चलाना नहीं चाहती: कांग्रेस

दिल्ली: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'इस सरकार की कोई रुचि नहीं है कि संसद चले. इनका संसदीय प्रणाली पर ही विश्वास नहीं है. जब भी विपक्ष देश हित में कोई मुद्दा रखता है तो ये उस पर बहस नहीं चाहते हैं. हम मांग करते हैं लेकिन ये विपक्ष की बात को नहीं मानते हैं... हम चाहते हैं कि संसद चले, हम JPC की मांग कर रहे हैं, आगे देखते हैं कि क्या होता है.

12:08 PM

महाराष्ट्र: जनादेश का अपमान कर रही महायुति, बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'मैं मानती हूं ये जनादेश का अनादर है. आपको जनादेश मिला और जनता ने आप पर विश्वास जताते हुए आपको वोट दिया. जनादेश आपको मिल चुका है तो आप जो इतनी देरी कर रहे हैं क्या ये उसका अनादर नहीं है, जो आपने वादा किया है तो क्या ये वादा खिलाफी नहीं है? अगर आप आपस में मिलकर ये निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि सीएम कौन होगा? तो बाकी सारे निर्णय आप कैसे लेंगे? ये दिखता है ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए आए हैं न कि जनता के लिए...'

12:06 PM

संसद LIVE: लोकसभा में संभल और अडानी मुद्दे पर हंगामा

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडानी समूह से जुड़े मामले तथा उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया. प्रश्नकाल नहीं चल सका और कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. फिर कार्यवाही शुरू हुई तो सरकार ने हंगामे के बीच तमाम प्रस्ताव पारित करा लिए.

12:03 PM

PM मोदी ने बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा के निधन पर शोक जताया. प्रधानमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'भगवान बिरसा मुंडा जी के वंशज मंगल मुंडा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना उनके परिवार के साथ ही झारखंड के जनजातीय समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे.' मंगल मुंडा की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई. वह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. राज्य के शीर्ष अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में उनका इलाज हो रहा था. मुंडा 45 वर्ष के थे.

11:44 AM

संभल LIVE: जामा मस्जिद का दूसरा सर्वे नहीं होगा

संभल, यूपी: शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने बताया, 'हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दिए जाने का अनुरोध किया और अदालत ने ऐसा करने का आदेश दिया. सर्वेक्षण रिपोर्ट आज प्रस्तुत नहीं की गई. सर्वेक्षण दल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने का अनुरोध किया है. अब (मस्जिद का) कोई अन्य सर्वेक्षण नहीं होगा.'

11:40 AM

राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे सभापति

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, '...इसकी सराहना नहीं की जा सकती. हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारे काम जनता-केंद्रित नहीं हैं. हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं...'

11:39 AM

संसद LIVE: सरकार बताए कौन सा मुद्दा कब उठाना चाहती है, कांग्रेस MP का तंज

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'सरकार स्पष्ट करे कि वे कौन सा मुद्दा उठाना चाहती है और कब उठाना चाहती है. क्या सरकार ने कहा कि अडानी, मणिपुर, संभल, चीन और विदेश नीति पर चर्चा होगी? सरकार की तरफ से कुछ नहीं आया. उन्होंने न तो विषय स्पष्ट किया और न ही तारीख. जिस दिन वे विषय और तारीख स्पष्ट कर देंगे, हम सदन चला पाएंगे. लेकिन हम सरकार में एक नया अहंकार देख रहे हैं...'

11:13 AM

संसद LIVE: राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में शुक्रवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे सदस्यों से सभापति जगदीप धनखड़ ने शांत हो जाने की अपील की. जब सदस्यों ने बात नहीं मानी तो सभापति ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:12 AM

लोकसभा LIVE: स्पीकर ओम बिरला की सांसदों से अपील, सदन स्थगित

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी रहने पर स्पीकर ओम बिरला ने निराशा जताई. स्पीकर ने कहा क‍ि जनता यह आशा करती है कि सदन चलना चाहिए, सदन चलने दीजिए. जब अपील के बावजूद विपक्षी सांसद चुप नहीं हुए तो स्पीकर ने लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

11:06 AM

बीकानेर हाउस की कुर्की पर रोक

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की पर सशर्त रोक लगा दी है. यह रोक एक सप्ताह के भीतर बकाया राशि जमा करने पर निर्भर है. अगली सुनवाई की तारीख 7 जनवरी, 2025 है. मामला 2011 में नगर पालिका नौखा, राजस्थान के लिए काम करने वाली एक कंपनी के पक्ष में मध्यस्थता पुरस्कार से संबंधित है.

11:02 AM

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

लोकसभा और राज्ययसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में विपक्षी सदस्यों का हंगामा और नारेबाजी जारी है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने उन सदस्यों को शुभकामनाएं दीं जिनके जन्मदिन आने वाले हैं. वहीं, लोकसभा में प्रश्‍नकाल शुरू हुआ.

10:56 AM

'देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के सीएम होंगे'

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कल रात हुई बैठक में महाराष्‍ट्र के केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे को इशारा कर दिया गया है कि देवेंद्र फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. शिंदे डिप्टी सीएम बनने को भी राजी नहीं थे लेकिन बाद में उनका रुख नरम हो गया. वह गृह विभाग अपने पास रखना चाहते हैं. सत्ता कैसे चलेगी, यह तय करने के लिए आज मुंबई में महायुति के नेता मिलेंगे. अपना नेता चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक शनिवार को हो सकती है.

10:53 AM

राज कुंद्रा के घर ईडी का छापा

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर छापेमारी की है. कुंद्रा, मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं. पोर्नोग्राफी मामले में जांच कर रहे ईडी के अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही सांताक्रूज स्थित घर पर मौजूद हैं. कुंद्रा इस मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं.

10:11 AM

संभल हिंसा: आज कोर्ट में क्या होगा?

चंदौसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के मामले में सुनवाई होनी है. सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है जिसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है. हिंदू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि आज सुनवाई होगी और वादी पक्ष जवाब देगा. शर्मा ने कहा कि ‘एडवोकेट कमिश्नर’ सर्वे की अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश कर सकते हैं. अधिवक्ता ने कहा कि रिपोर्ट पेश होने के बाद आगे की तैयारी करेंगे. मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने कहा, 'हमारी तरफ से पूरी तैयारी है और पूरे साक्ष्य हमारे पास हैं. हम पहले नकल मांगेंगे और अदालत में मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे.'

10:07 AM

संभल हिंसा: डीएम, एसपी और सीओ हटाए जाएं... सपा की मांग

संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, 'मुद्दा यह है कि क्या पीड़ित पक्ष अपना बयान दे पाएगा? संभल में अधिकारियों द्वारा इतना डर फैलाया जा रहा है. जब तक ये वर्तमान में तैनात अधिकारी संभल में रहेंगे, लोग बयान देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलेंगे. बेहतर होगा कि डीएम, एसपी और सीओ को हटा दिया जाए...'

10:02 AM

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आईईडी और विस्फोटक सामग्री की बरामद

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तलाशी अभियान के दौरान दो आईईडी और विस्फोटक सामग्री समेत संदिग्ध सामान बरामद किया. अधिकारियों के अनुसार मेंढर तहसील के छाजला पुल के नीचे एक संदिग्ध वस्तु देखे जाने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को दो आईईडी, एक किलोग्राम से अधिक वजन का आरडीएक्स जैसा विस्फोटक पदार्थ, एक बैटरी, दो कंबल और कुछ खाने-पीने की चीजें मिली है. पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं पुंछ मेंढर मार्ग को बंद कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने इस बरामदगी को एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि यह आतंकियों द्वारा संभावित हमले की योजना का हिस्सा हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. (IANS)

10:00 AM

संसद LIVE: बांग्लादेश के मसले पर AAP सांसद ने दिया नोटिस

संसद का शीतकालीन सत्र: आप सांसद राघव चड्ढा ने 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी' पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.

09:48 AM

संभल: कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश: संभल में जिला न्यायालय के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है क्योंकि न्यायालय द्वारा नियुक्त ASI टीम आज शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. चंदौसी के सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार सिंह ने कहा, 'पर्याप्त बल तैनात किया गया है. केवल अधिवक्ताओं को ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी. निगरानी के लिए ड्रोन, कैमरे, हर चीज का इस्तेमाल किया जा रहा है.'

09:47 AM

दिल्ली ब्लास्ट: पुलिस ने इलाके को घेरा

दिल्ली के प्रशांत विहार में कल हुए विस्फोट के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. जांच एजेंसियों ने कल घटनास्थल से एक सफेद पाउडर बरामद किया है. प्रशांत विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. (ANI)

09:34 AM

नेवी ने जब्त की ड्रग्स की बड़ी खेप

भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में दो नावों से लगभग 500 किलोग्राम मादक पदार्थ (क्रिस्टल मेथ) जब्त किया. दोनों नावों, चालक दल और जब्त मादक पदार्थों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दिया जा रहा है.

08:54 AM

पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में चार आतंकवादियों को मार गिराया

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक अभियान के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया. अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले के बाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान चलाया गया. इस अभियान में आतंकी नेता ‘बटूर’ समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन आतंकवादी घायल हो गए. (भाषा)

08:40 AM

यूपी: संभल में RAF तैनात

संभल, उत्तर प्रदेश: 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां RAF के जवान तैनात हैं.

08:01 AM

यूपी: संभल में कड़ी सुरक्षा

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (वीडियो: ANI)

07:57 AM

महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे पर बड़ी खबर

सूत्रों के हवाले से महाराष्ट्र की नई सरकार को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन गई है, गृह विभाग उनके पास रह सकता है. अजीत पवार उपमुख्यमंत्री होंगे और उन्हें वित्त विभाग मिल सकता है.  एकनाथ शिंदे को भी डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है, उन्हें अर्बन डेवलपमेंट के बदले रेवन्यू और पीडब्ल्यूडी विभाग देने पर चर्चा हुई. बीजेपी अर्बन डेवलपमेंट अपने पास रखना चाहती है. शिंदे अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात कर फैसला करेंगे.

07:10 AM

यूपी: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए सभी जिलों में अलर्ट है. सभी प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्देश है. वेस्ट यूपी के जिलों में खास निगरानी के लिए डीजीपी हेडक्वार्टर से निर्देश जारी किए गए हैं.

06:28 AM

दिल्ली में मीटिंग के बाद क्या बोले एकनाथ शिंदे?

दिल्ली: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'बैठक अच्छी और सकारात्मक रही. यह पहली बैठक थी. हमने अमित शाह और जे.पी. नड्डा से चर्चा की... महायुति की एक और बैठक होगी. इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. बैठक मुंबई में होगी...'

06:24 AM

महाराष्ट्र: मुंबई में मीटिंग के बाद होगा सीएम के नाम का ऐलान

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस, NCP प्रमुख अजित पवार और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. महाराष्ट्र के तीनों नेता वापस मुंबई पहुंच चुके हैं. आज वहीं पर एक अहम बैठक होनी है जिसके बाद अगले सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news