Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर (29 नवंबर 2024) लाइव: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन है. लोकसभा हो या राज्यसभा, अभी तक हंगामे की भेंट चढ़ते रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के बांग्लादेश इस्कॉन मामले पर संसद में बयान देने की संभावना है. इस्कॉन से जुड़े रहे संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय पहले ही चिंता जता चुका है. शुक्रवार को, संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को लोकसभा में वक्फ बिल पर अपनी रिपोर्ट भी देनी है.
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट 29 नवंबर को कोर्ट में पेश की जाएगी. सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी और चार लोग मारे गए थे. मस्जिद कमेटी ने सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सिविल जज के आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगाई है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए पूरे यूपी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संभल में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.