Vadnagar Excavation: ईंट की दीवारें... प्रधानमंत्री मोदी के गांव में मिले 2800 साल पुरानी इंसानी बस्ती के सबूत
Vadnagar PM Modi Village: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव में जमीन की गहराई से करीब तीन हजार साल पुरानी दीवारों के निशान मिले है. समय के साथ यह रहस्य नीचे दफन हो गया. अब गहरी खुदाई पर दिलचस्प इतिहास के बारे में जानकारी पता चली है.
Vadnagar Excavation News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव तो आपको याद ही होगा. हां, गुजरात का वडनगर. यह एक बार फिर चर्चा में है. पीएम के गांव में 2800 साल पुरानी रिहायश के सबूत मिले हैं. वहां से आए वीडियो आपकी उत्सुकता बढ़ा देंगे. ईंट की दीवारें और पक्की नालियां दिखाई देती हैं. करीब तीन हजार साल होने को आए लेकिन आज भी दीवारें पूरी तरह नष्ट नहीं हुईं. 800 ईसा पूर्व की मानव बस्ती के सबूत मिलने से वडनगर की देशभर में चर्चा हो रही है. इतिहास के बारे में कई नई जानकारियां यहां से मिल सकती हैं.
आईआईटी खड़गपुर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, JNU और डेकन कॉलेज के अनुसंधानकर्ताओं ने यह रहस्य खोजा. IIT खड़गपुर ने एक बयान में कहा कि वडनगर में गहन पुरातात्विक खनन के अध्ययन से यह भी पता चला है कि 3,000 वर्षों के दौरान विभिन्न साम्राज्यों का उदय, पतन और मध्य एशियाई हमलावरों के भारत पर बार-बार अटैक, बारिश या सूखे जैसी जलवायु में गंभीर परिवर्तन देखा गया.
यह अध्ययन एल्सवियर की पत्रिका ‘क्वाटरनरी साइंस रिव्यूज’ में प्रकाशित हुआ है जिसका विषय है- ‘प्रारंभिक ऐतिहासिक से मध्ययुगीन काल तक जलवायु, मानव बस्ती और प्रवास: पश्चिमी भारत, वडनगर में नए पुरातात्विक खनन से मिले सबूत’. इस खुदाई की अगुवाई ASI ने की है जबकि गुजरात सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय ने इसे फंडिंग की.
खुदाई में क्या-क्या मिला
वडनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैतृक गांव है. यह बहु-सांस्कृतिक और बहु-धार्मिक (बौद्ध, हिंदू, जैन और इस्लामिक) केंद्र रहा है. एएसआई के पुरातत्व विज्ञानी अभिजीत अंबेकर ने कहा, ‘गहरी खुदाई करने से सात सांस्कृतिक काल - मौर्य, इंडो-ग्रीक, शक-क्षत्रप, हिंदू-सोलंकी, सल्तनत-मुगल (इस्लामिक) से गायकवाड-ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की मौजूदगी पता चली है और शहर का आज भी विकास हो रहा है. हमारी खुदाई के दौरान सबसे पुराना बौद्ध मठ भी मिला है.’
यूनानी राजा के सिक्के के सांचे
उन्होंने कहा, ‘हमें विशिष्ट पुरातात्विक कलाकृतियां, मिट्टी के बर्तन, तांबा, सोना, चांदी और लोहे की वस्तुएं और महीन डिजाइन वाली चूड़ियां मिली हैं. हमें वडनगर में इंडो-ग्रीक शासन के दौरान यूनानी राजा अपोलोडेटस के सिक्के के सांचे भी मिले हैं.’ अंबेकर ने कहा कि वडनगर इस लिहाज से भी अलग है कि सटीक कालक्रम के साथ प्रारंभिक इतिहास से मध्ययुगीन पुरातत्व का ऐसा निरंतर रिकॉर्ड भारत में कहीं और नहीं मिला है.