देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब दस बजे केदारनाथ धाम पहुंच गए, जहां उन्‍होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया. इसके साथ ही पीएम ने मंदिर में परिक्रमा भी की. 6 महीने में पीएम की यह दूसरी केदारनाथ यात्रा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के पास एक जनसभा को संबोधन की शुरुआत जय-जय केदार और जय-जय बाबा भोले से उद्घोष से की. उन्‍होंने कहा कि बाबा केदार की कृपा सभी पर बनी रहे. कल ही देश और दुनिया में दीपावली का पावन पर्व मनाया गया. गुजरात जैसे कुछ राज्‍य हैं, जहां आज नववर्ष प्रारंभ होता है. फिर एक बार बाबा ने मुझे बुला लिया. वो पल थे जब मैं इस मिट्टी में रहा, लेकिन शायद बाबा की इच्‍छा नहीं थी कि मैं उनके चरणों में जीवन व्‍यतीत करूं. जनसेवा ही प्रभु सेवा है. बाबा ने मुझे सवा सौ करोड़ बाबा (लोगों) की सेवा के लिए भेजा.


पीएम द्वारा कही गईं मुख्‍य बातें...


  • बाबा ने तय किया होगा कि 125 करोड़ बाबा की सेवा करो.

  • बाबा के आशीर्वाद से हर देशवासी की चेतना जागेगी.

  • केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.

  • मैं उस वक्‍त अपने आप को रोक नहीं पाया था, अच्‍छा किया या बुरा किया वो तो इतिहास तय करेगा. मैं यहां चला आया था.

  • मैंने उस वक्‍त की सरकार से प्रार्थना की थी कि आप केदारनाथ के पुनर्निर्माण की अनुमति दे दीजिए. तब उस वक्‍त के सीएम और अफसर इस बात से सहमत हो गए और अचानक टीवी पर खबर आ गई और दिल्‍ली में तूफान मच गया.

  • इसके बाद एक घंटे में राज्‍य सरकार ने गुजरात की मदद लेने से इंकार कर दिया.

  • लेकिन शायद यह केदार बाबा ने ही तय किया था कि यहां पुनरुद्धार का काम उनके बेटे के हाथों ही होगा.

  • समयसीमा में तीर्थक्षेत्र कैसा होना चाहिए, पुरोहितों के लिए व्‍यवस्‍था कैसी होनी चाहिए, इसको मध्‍यबिंदु रखते हुए हमने केदारनगरी के विकास के पुनर्निर्माण का खाका तैयार किया.

  • अब पुरोहितों को जो मकान मिलेंगे वो एक प्रकार से थ्री इन वन होंगे.

  • यहां 24 घंटे बिजली और पानी होगा और सड़क को पूरी तरह से चौड़ा कर दिया जाएगा.

  • त्रासदी की पीड़ा मुझे केदारनाथ खींच लाई.

  • केदारनाथ के पुनर्निर्माण का मौका मिलना सौभाग्‍य है.

  • केदारनाथ में भव्‍य-दिव्‍य वातावरण का निर्माण होगा.

  • केदारनाथ त्रासदी में बहुत कुछ खत्‍म हो गया.

  • केदारनाथ में मंदिर मार्ग को चौड़ा करेंगे.

  • अगली बार यहां 10 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु आएंगे.

  • मैं हिमाचल की गोद में बहुत भटका हूं. इसलिए मैं अपनी जुबान से उसकी विशेषताओं की बात बता पा रहा हूं.

  • उत्‍तराखंड में आने पर दिव्‍य चेतना की अनुभूति होती है.

  • हमने अपनी प्राकृतिक संपदाओं के लिए बहुत बड़ी रिसर्च का काम शुरू किया है.

  • हिमाचल की गोद में ऑर्गेनिक खेती की बड़ी संभावना है.

  • सिक्किम एक ऑर्गेनिक राज्‍य है.

  • मैं उत्‍तराखंड की सरकार को आमंत्रण देता हूं कि वह राज्‍य को ऑर्गेनिक स्‍टेट बनाने की दिशा में काम करें.

  • एक मशहूर कहावत है कि पहाड़ की पानी और जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आता है. हमने इसे बदलने का बीड़ा उठाया है.

  • पहाड़ के पानी से पहाड़ के लिए बिजली बनाएंगे.

  • वो ताकत पैदा करेंगे कि पहाड़ की जवानी, पहाड़ के काम आए.

  • उत्‍तराखंड की सरकार ने बहुत कम समय में बड़े निर्णय लिए.

  • उत्‍तराखंड के पास बहुत सामर्थ्‍य है. यहां अनुशासन रगों में बहता है.

  • उत्‍तराखंड के हर परिवार में फौजी है.

  • मुझे हिमालय की ताकत को आगे बढ़ाना है.

  • अगर हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी.

  • जहां-जहां पर्यावरण की रक्षा की गई है वहां पर्यावरण पर कोई संकट नहीं आया है.

  • टूरिज्‍म, विकास के लिए हर राज्‍य में स्‍पर्धा बेहद जरूरी है.

  • अब यूपी में शौचालय का नाम बदलकर इज्‍जत घर रख दिया है.

  • उत्‍तराखंड में भी इज्‍जत घर अभियान चलाया जाना चाहिए.

  • प्रधानमंत्री सौभाग्‍य योजना से 4 करोड़ परिवार रोशन हुए हैं.

  • आज यह सरकार सवा सौ करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है.


इससे पहले  यहां पीएम 700 करोड़ की पांच योजनाओं की नींव रखी, जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनीकरण भी शामिल है, जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था. 


केदारनाथ जाने के लिए पहले पीएम आज सुबह देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे MI-17 हेलिकॉप्‍टर के जरिये केदारनाथ के लिए रवाना हुए. पीएम की यात्रा के अगले दिन ही हिमालयी मंदिर सर्दियों के लिए बंद हो जाएगा. 



फोटो- केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते पीएम नरेंद्र मोदी (तस्‍वीर साभार- ANI)



जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की, जिसके बाद वह हिमालयन मंदिर पहुंचे.


पढ़ें- 'INSV तारिणी' से दुनिया नापने निकली बेटियों को PM नरेंद्र मोदी ने किया वीडियो कॉल, दी Diwali की बधाई


प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ में समुचित सुरक्षा इंतजाम किए गए. प्रधानमंत्री की यात्रा और दिवाली के मद्देनजर मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया और त्यौहार मनाने के लिए कई पुजारियों ने घर नहीं जाने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें- कश्‍मीर में जवानों के साथ पीएम मोदी की दिवाली, कहा- सैनिकों का जीवन तपस्‍या है


(इनपुट भाषा से भी)