पणजी : गोवा सरकार निर्माणाधीन मोपा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के प्रमोटरों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रमाणित लोगों को नौकरियों में प्राथमिकता देने को अनिवार्य बनाएगी. राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री विश्वजीत राणे ने गोवा में पीएमकेवीवाई योजना का उद्घाटन करते हुए बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राणे ने कहा कि इस फैसले को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विभाग पीएमकेवीवाई के तहत प्रमाणित छात्रों को तब तक ट्रैक करेगी जब तक उन्हें नौकरियां नहीं मिल जाती. 


पीएमकेवीवाई राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के जरिए युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू महत्वाकांक्षी योजना है.


राणे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अपना मौजूदा पाठ्यक्रम छोडेंगे और छात्रों के नौकरियां पाने के बेहतर अवसर पैदा करने के लिए नया पाठ्यक्रम अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नए पाठ्यक्रमों के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ करेगी.