नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाई थी और फिर साजिश के तहत अपने चाचा और भाइयों को नामजद कर दिया था. उनके खिलाफ अपने चाचाओं को झूठे केस में फंसाने के लिए खुद पर हमला करवाने का आरोप है. इसके बाद कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.


फायरिंग केस में गिरफ्तारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की जांच में तबरेज राणा पर फायरिंग की कहानी फर्जी पाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कई लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, तबरेज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही थी, इसी कड़ी में बुधवार को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से तबरेज की गिरफ्तारी की है.


बेटे पर लगे आरोपों और घर पर हुई छापेमारी को लेकर मुनव्वर राणा लगातार यूपी पुलिस पर निशाना साधते आए हैं. उन्होंने अपने बेटे के एनकाउंटर का शक भी जताया था और कहा था कि पुलिस इसे कानपुर का बिकरु कांड बनाने की कोशिश कर रही है. इन हालात में अगर मेरी मौत हो जाए तो इसके लिए ये पुलिस जिम्मेदार होगी.


क्या है पूरा मामला


मुनव्वर राणा का उनके भाइयों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. इसे लेकर 28 जून को रायबरेली में दो बाइक सवार युवकों ने राणा के बेटे तबरेज पर हमला कर दिया था. तबरेज का कहना था कि जब तक उसने अपनी बंदूक निकाली तब तक दोनों मौके से भाग गए. इस मामले में तबरेज ने सदर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था.


ये भी पढ़ें: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का विवादित बयान, तालिबान को कहा अफगानी


हालांकि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो कुछ और ही खुलासा हुआ. पुलिस इस फुटेज के आधार पर फायरिंग को फर्जी हमला बता रही है. पुलिस का कहना है कि तबरेज ने ही खुद पर गोली चलवाई थी और इसे हमले की शक्ल देना चाहता था. 


पिछले शुक्रवार को शायर मुनव्वर राणा के के खिलाफ भी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से करने के मामले में धार्मिक भावना भड़काने, अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.