Trending Photos
लखनऊ: अक्सर चर्चा में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. मुनव्वर राणा ने तालिबानियों को अफगानी कहने की नसीहत दी है. इतना ही नहीं मुनव्वर राणा ने कहा, 'यूपी से भागने जाने को जी चाहता है.'
मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने तालिबानियों का बचाव करते हुए कहा, अफगानिस्तान (Aghanistan) से लोग भाग रहे हैं, कोई कहीं से भी भाग सकता है. उन्होंने कहा, यूपी के जो हालात हैं, यहां से भाग जाने को जी चाहता है. हमसे हिन्दू भी नाराज रहते हैं, मुसलमान भी नाराज रहते हैं. हम हिन्दुस्तानी प्रोपेगेंडा का जल्दी शिकार होते हैं. अफगानिस्तान ने हिन्दुस्तान को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का सबसे अच्छा दोस्त रहा है.
यह भी पढ़ें: काबुल से भागकर इस देश में पहुंचे अशरफ गनी; अफगान दूतावास ने की गिरफ्तारी की मांग
मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने तालिबान (Taliban) का बचाव करते हुए कहा, हिन्दुस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा, इमरान खान (Imran Khan) अफगानिस्तान इसलिए डोरे डाल रहा है क्योंकि उसे मालूम है कि अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का दोस्त है. मुनव्वर राणा ने कहा, 'आप तालिबानी क्यों कह रहे हैं, उन्हें अफगानी कहिये वहां एक नई हुकूमत वहां बनने जा रही है.'
LIVE TV