उत्तर 24 परगना: जिले के बीजपुर में तालाब के पानी को दूध में मिलाने का काम धड़ल्ले से चल रहा था. ज़ी मीडिया को जैसे ही इसकी खबर मिली हम मौके पर पहुंचे, जहां पर 4 से 6 लोग ये मिलावट का काम कर रहे थे. जैसे ही लोगों ने कैमरा देखा वहां से फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि 'मां तारा' के नाम से ये इलाके में दूध का कारोबार करते हैं जिसका मालिक पिंटू शॉ बताया जा रहा है. ​


लगभग एक महीने से भी ज्यादा समय से ये लोग यहां दूध की गाड़ी लेकर आते थे और पंप की मदद से तालाब के पानी को दूध की टंकी में भरते थे.


ये दूध पूरे बीजपुर में सप्लाई किया जाता था. ज़ी मीडिया की टीम ने इस पूरी घटना की खबर पुलिस को दी और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर, वहां खड़ी गाड़ी को जब्त किया.


फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी देखें: