नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों (West Bengal Election Result) से पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि अब वे चुनाव प्रबंधन के कामकाज से संन्यास ले रहे हैं. 


प्रशांत किशोर ने क्यों लिया संन्यास?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि वे आगे अब ये काम नहीं करेंगे यानी प्रशांत किशोर अब चुनाव प्रबंधन के काम से संन्यास ले चुके हैं. जबकि चुनाव नतीजों से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि बंगाल में BJP अगर दहाई का आकंड़ा पार कर ले तो वे संन्यास ले लेंगे लेकिन अब जबकि बीजेपी 100 से नीचे है, फिर भी प्रशांत किशोर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.  


यह भी पढ़ें: Nandigram Assembly Election Result Live 2021: नंदीग्राम में देखने को मिल रहा सियासी थ्रिलर, आखिरी राउंड से पहले ममता 6 वोट से पीछे


इतने बड़े फैसले की वजह?


प्रशांत किशोर पहले भी कई बार इस काम से संन्यास लेने की बात कह चुके हैं. टीवी चैनल की तरफ से जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस काम को नहीं करना चाहते थे. न चाहते हुए भी इस काम में आ गए अब IPAC में उनसे काबिल कई लोग हैं जो इस काम को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे.


यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: दिल्‍ली से सटे इस राज्‍य में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने किया ऐलान


PK का अगला प्लान क्या?


चुनाव प्रबंधन के काम को छोड़ने के बाद प्रशांत किशोर (Prashant kishor) आगे क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं कुछ न कुछ तो जरूर करूंगा. थोड़ा सोचने के लिए समय दीजिए.' उन्होंने कहा कि इस समय थोड़े ब्रेक की जरूरत है. उन्होंने आगे राजनीति में जाने के भी संकेत दिए हैं. 


LIVE TV