Pregnant Woman Gang-Raped: दरिंदों ने प्रेग्नेंट महिला को रेलवे स्टेशन से अगवा कर किया गैंगरेप, पति को बुरी तरह पीटा
Gang-Rape at Railway Station: आंध्र प्रदेश के रेपल्ले रेलवे स्टेशन (Repalle Railway Station) पर दरिंदों ने गर्भवती महिला के साथ उसके पति और बच्चों के सामने गैंगरेप किया.
Pregnant Woman Gang-Raped in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दरिंदों ने एक गर्भवती महिला को रेलवे स्टेशन से अगवा किया और फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पति और बच्चों के साथ इंतजार कर रही थी महिला
दरअसल, आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के यररागोंडा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने पति और अपने 2 बच्चों के साथ रेपल्ले रेलवे स्टेशन (Repalle Railway Station) पर देर रात को उतरी, लेकिन स्टेशन से जाने के लिए उन्हें कोई बस नहीं मिली. इसके बाद पूरी फैमिली रेलवे स्टेशन पर ही रुक गई और सभी वहीं सो गए.
नशे में तीन लोगों ने घटना को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर इंतजार कर रहे परिवार के पास तीन लोग नशे में आए और उन्हें अगवा कर लिया. आरोपियों ने महिला के पति को बांधकर बुरी तरह पीटा और फिर पति व बच्चों के सामने ही उसके साथ घिनौनी हरकत की. घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की है.
मदद के लिए कोई नहीं मिला
स्टेशन पर इंतजार कर रही फैमिली पर आरोपियों ने हमला किया और जब महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे उसे खींचकर स्टेशन से बाहर ले गए. महिला के पति ने शोर मचाने और रेलवे पुलिस की मदद लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. बाद में महिला जख्मी हालत में पास की झाड़ियों में मिली. महिला को फिलहाल मेडिकल जांच और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बापटला जिले के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया, 'मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), धारा 394 और आईपीएसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लाइव टीवी