सुधीर दीक्षित/इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है.इंदौर की एक महिला ने अहमदाबाद में रहने वाले पति, सास, ससुर और बुआ सास पर प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है. महिला की शादी 2021 में हुई थी और गर्भवती होने के बाद ससुराल के लोग उस पर गुजराती खाना खाने के लिए दबाव बना रहे थे. 


गुजराती खाना खाने से मना कर दिया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब बहू ने गुजराती खाना खाने से मना कर दिया और ससुराल वालों ने मारपीट कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


बहू को मीठा खाने को दिया तो उसने कर दिया इनकार 


मामला कुछ यूं है कि इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली भावना त्रिवेदी की शादी अहमदाबाद की अपूर्व सोसायटी निवासी ज्वलंत त्रिवेदी से 22 जुलाई 2021 को हुई थी.  वह गर्भवती हुई तो पति सहित सास, ससुर और बुआ सास उसे मीठा खाना देते. वह खाने से इनकार करती तो मारपीट की जाती. यह सिलसिला बढ़ा तो परेशान होकर वह दो माह पहले पिता के घर इंदौर आ गई. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग मोबाइल फोन पर उसे धमका रहे थे. 


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम से डिप्रेशन में आ गया 14 साल का बच्चा, मरने से पहले लगाया था पिता को फोन



दवा कंपनी में काम करता है पति 


पीड़िता के मुताबिक, उसके पति अहमदाबाद की एक दवा कंपनी में अकाउंटेंट हैं. ससुर भी नौकरी करते हैं. बुआ, सास एलआईसी ऑफिस में काम करती है. 


LIVE TV