Weather Update: उमस दिल्ली से जाती क्यों नहीं है, मौसम का यू टर्न; ठंड को लेकर आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12452220

Weather Update: उमस दिल्ली से जाती क्यों नहीं है, मौसम का यू टर्न; ठंड को लेकर आया बड़ा अपडेट

आज का मौसम 30 सितंबर 2024: मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून  (Monsoon) ने दिल्लीवालों को टाटा बाय बाय कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल.

Weather Update: उमस दिल्ली से जाती क्यों नहीं है, मौसम का यू टर्न; ठंड को लेकर आया बड़ा अपडेट

Delhi NCR Humidity Update: दिल्ली से मॉनसून (Monsoon) चला गया. आया टाइम पर गया भी बड़े मौके से. लेकिन तमाम मौसम विज्ञानी इस साल मॉनसून के पूरे रूट पर उसके मूड को सही तरह नहीं भांप पाए. थोड़ा बहुत 19-20 होता तो बात दूसरी थी. यहां को आईएमडी (IMD) ने कुछ समय पहले कहा था कि इस बार मौसम को समझना आसान नहीं था. ओवरआल बात करें तो ये उत्तर भारत में 11 वर्षों में सबसे अधिक बारिश वाला मॉनसून (Monsoon 2024) रहा है. देश का एक बड़ा हिस्सा जो भूजल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अक्सर बड़े पैमाने पर मानसून की कमी से त्रस्त रहता था, वहां भी इस बार जमकर बारिश हुई. खासकर 1 जून से 29 सितंबर तक 628 मिमी दर्ज हुई, जो 2013 के बाद से सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई. सोमवार को पहाड़ी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जम्मू के अलावा हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Monsoon 2024 at a glance : मॉनसून का सम्यक अध्य्यन

आज तकनीकि तौर पर भारत से मॉनसून की विदाई का आखिरी दिन है. इस बार के रिकॉर्ड्स के आधार पर भारत में 2020 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई. ये लगातार छठा साल है जब देश में इस मौसम में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. उत्तर भारत में, जहां सितंबर के चौथे सप्ताह तक बारिश जारी रही, मैदानी इलाकों में पहाड़ी राज्यों की तुलना में बेहतर बारिश हुई है, पंजाब को छोड़कर, जो 28% की मौसमी कमी के साथ तीन घाटे वाले क्षेत्रों में से एक रहा. सितंबर के अंत में हुई बारिश, खासकर यूपी में, रबी फसलों के लिए मिट्टी की नमी के लिए अच्छा संकेत है जो अक्टूबर के अंत से बोई जाएंगी. 

ये भी पढ़ें- नेपाल के पानी से बिहार बेबस! 24 घंटे में 7 तटबंध टूटने से तेजी से बिगड़े हालात 

Delhi NCR Weather update today: आज का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 1 से 4 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है. IMD के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता (Humidity) 66 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather today) में आज आसमान साफ रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें - एक नसरल्ला मारोगे तो... लखनऊ से कश्मीर तक कौन मना रहा हिजबुल्ला चीफ की मौत का मातम

Bihar weather Update : बिहार वेदर न्यूज़

बिहार में कोसी, गंडक, बागमती नदी कहर बरपा रही है. मौसम को लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में सात तटबंध टूट चुके हैं. IMD ने पटना समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया, किशनगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और सारण समेत कुछ जिलों बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था.

कब पड़ेगी ठंड

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार दिल्ली में 15-20 अक्टूबर के बीच ठंडी हवा दस्तक दे सकती है. आईएमडी के अनुसार बारिश की वजह से इस बार ठंड भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर होगी.

उमस क्यों पड़ती है?

जब भीषड़ गर्मी की वजह से धरती पूरी तरह से गर्म रहती है और उस पर बारिश की कुछ बूंदें पड़ती हैं तो धरती से भाप उठती है और इसी वाष्प की वजह से उमस (humidity) होती है.

Trending news