PM मोदी ने मणिपुर में रखी `जल आपूर्ति परियोजना` की आधारशिला, हर घर में पहुंचेगा जल
इस प्रोजेक्ट के तहत 2024 तक हर परिवार को पीने का पानी उपलब्ध करवाने की योजना है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना का शिलान्यास किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को मणिपुर में 'जल आपूर्ति परियोजना' की आधारशिला रखी. इस प्रोजेक्ट के तहत 2024 तक हर परिवार को पीने का पानी उपलब्ध करवाने की योजना है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परियोजना का शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने कहा कि समृद्धि और प्रगति सीधे कनेक्टिविटी से जुड़ी हुई है. पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी ना केवल के जीवन के लिए बल्कि एक सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पाने के लिए भी जरूरी है.
VIDEO
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नॉर्थ ईस्ट में देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है. दिनों-दिन मेरा ये विश्वास इसीलिए गहरा हो रहा है क्योंकि अब पूरे नॉर्थ ईस्ट में शांति की स्थापना हो रही है.
ये भी पढ़े- PICS: पाक समर्थक टोनी अशाई का बॉलीवुड कनेक्शन, शाहरुख-गौरी के साथ दिखे