NTLF 2021: PM Narendra Modi आज नैस्कॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित
NTLF 2021: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी है कि इस बार NTLF 2021 के आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’ (Shaping the future towards a better normal). इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (बुधवार) नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (NTLF) को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. एनटीएलएफ (NTLF 2021) का 29वां संस्करण 17-19 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है.
NTLF 2021 ये होगी थीम
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी है कि इस वर्ष के NTLF 2021 आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’ (Shaping the future towards a better normal). इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और तीन दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्पाद दिखाए जाएंगे. यह नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) का अहम सम्मेलन है. NTLF के मुताबिक, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो 190 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री का इकोसिस्टम है.
यह भी पढ़ें: किरण बेदी को राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के LG पद से हटाया, ये वजह आई सामने
क्या है उद्देश्य?
नैसकॉम वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि एनटीएलएफ 2021 के माध्यम से एक व्यापक एक्सपीरियंस के लिए मंच तैयार किया जा रहा है. NTLF 2021 की थीम के प्रमुख उद्देश्य, कोरोना काल के दौरान तकनीक के योगदान को चिह्नित करना, इस दौरान बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए बैकबोन की तरह किया गया कार्य और आने वाले समय के लिए रोडमैप तैयार करना है.
LIVE TV