रामपुर: प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका, पार्टी का प्रत्याशी था `गायब`; बोलीं- `हद हो गई`
यूपी में विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए आज पहले चरण की वोटिंग के बीच दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार हो रहा है.
रामपुर: यूपी में विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए आज पहले चरण की वोटिंग के बीच दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार हो रहा है. चुनावी सभा में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच आज कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को उस वक्त मंच पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब जनसभा के दौरान अचानक कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी लापता हो गया.
मंच से बोलीं प्रियंका- ये तो हद हो गई!
रामपुर की चुनावी जनसभा में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने प्रियंका गांधी मंच पर पहुंचीं तो जब उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं दिखा तो वो चिंतित हो गईं. पहले उन्होंने सोचा कि यहीं कहीं होगा लेकिन जब काफी देर तक कांग्रेस के उम्मीदवार एकलव्य नहीं पहुंचे तो प्रियंका गांधी बोलीं कहां गया... अरे कहां चला गया, हद हो गई!
प्रत्याशी आया तो सीधे पैर पर गिरा
थोड़ी देर बाद जब उम्मीदवार एकलव्य मंच पर आए तो प्रियंका गांधी बोलीं कमाल है. उसी दौरान दोनों हाथ जोड़े मिलक शाहबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार एकलव्य प्रियंका गांधी के पैर छूने लगे.
ये भी पढ़ें- दावा! इस चीज को सूंघने से जल्दी मर सकता है कोरोना, मरीज भी होंगे ठीक
क्यों हुआ ऐसा?
दरसअल रामपुर में प्रियंका गांधी जैसे पहुंची तो रामपुर सिटी विधान सभा के उम्मीदवार नावेद मियां ओर बेगम बानो ने उनका स्वागत किया. इसी आयोजन में उन्हें पड़ोस की विधान सभा के उम्मीदवार एकलव्य से भी मिलना था. प्रियंका गांधी के रोड शो का कार्यक्रम एकलव्य के विधान सभा क्षेत्र में नहीं लगा था. इसलिए एकलव्य को रामपुर सिटी आकर उनके काफिले के साथ साथ चलना था.