UP Election 2022: मिशन यूपी के लिए मैदान में उतरेंगी Priyanka Gandhi, चुनाव तक लखनऊ में डालेंगी डेरा
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) चुनाव तक लखनऊ में कैंप करेंगी और ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) चुनाव तक लखनऊ में कैंप करेंगी. प्रियंका ग्राउंड जीरो से पार्टी के लिए काम करेंगी और कुछ यात्राएं भी निकालेंगी.
चित्रकूट से कर सकती हैं यात्रा की शुरुआत
यूपी कांग्रेस (UP Congress) सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की यात्रा की शुरुआत जुलाई में चित्रकूट से हो सकती है. पार्टी की प्रदेश इकाई प्रियंका गांधी के कार्यक्रमों को फाइनल करने में जुटी है.
सपा-बसपा ने बना ली है कांग्रेस से दूरी
विधान सभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) का क्या होगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है, क्योंकि सपा और बसपा दोनों ने कांग्रेस से दूरी बना ली है. वहीं छोटे दलों की गठबंधन वाली प्राथमिकता में भी कांग्रेस नहीं है.
पुराने दिग्गज पार्टी छोड़ दूसरे दलों में जा रहे
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) में पार्टी नेताओं को लेकर भी मुसीबत है, क्योंकि कई पुराने दिग्गज पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं. यूपी में कांग्रेस के सामने सभी 403 सीटों पर प्रत्याशियों का भी संकट है.
पिछले चुनाव में कांग्रेस जीत पाई थी सिर्फ 7 सीट
साल 2017 में हुए विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2017) में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन किया था और पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 7 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी, वहीं सपा के खाते में 47 सीटें आई थी.
लाइव टीवी