श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य की उनकी रिहायशी और वाणिज्यिक संपत्ति को जब्त किया गया है. 


जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि ईडी (ED) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में दायर की गई है.



ये भी पढ़ें- TMC ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी


ईडी ने जब्त की थी 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति


ईडी ने दिसंबर में कश्मीर और जम्मू में 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी और आरोप लगाया था कि जब्त संपत्ति जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े घोटाले में अपराध से अर्जित की गई है.


मसूदी ने कहा कि ईडी ने जो संपत्ति जब्त की वो या तो पैतृक थीं या कथित अपराध होने से पहले ली गई थीं.