मुंबईः समता नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दामू नगर में एक ऑटो चालक शाहरुख शेख की हत्या मामले में परिजनों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकानियों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.


पुलिस ने किया मारपीट का मामला दर्ज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दामू नगर में शाहरुख शेख की कुछ लोगों ने चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उसे हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था, जिससे शाहरुख मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केवल मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस के इस रवैये से शाहरुख के परिवार के लोग काफी नाराज थे. ऐसे में गुस्साए परिजन व स्थानीय निवासियों ने नॉर्थ रीजन के एडिशनल कमिश्नर प्रवीण पडवल के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.


बैनर व पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन


प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान मृतक के परिवार के सदस्य हाथ में आरोपियों की तस्वीर वाले बैनर व पोस्टर लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे.



लाइव टीवी