Pulwama Attack Anniversary: PM Narendra Modi ने पुलवामा हमले के शहीदों को किया नमन
Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान (Pakistan) से ऑपरेट होने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. CRPF के जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. अवंतीपोरा के पास लेथीपोरा में नेशनल हाईवे-44 से गुजरते समय भयंकर धमाका हो गया था.
श्रीनगर: आज पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) की दूसरी बरसी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमला हुआ था. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. बाद में भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला लिया था. आज पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तमिलनाडु के चेन्नई में अपने संबोधन में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी भारतीय उस दिन को नहीं भूल सकता है. दो साल पहले पुलवामा हमला हुआ था. मैं हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करता हूं. हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी हमारी पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट करके पुलवामा हमले ( (Pulwama Attack)) में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को भारत कभी नहीं भूलेगा. हम उनके परिवार और इस हमले से प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहेंगे.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट किया, 'मैं उन बहादुर शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने 2019 में आज के दिन अपने प्राणों का बलिदान किया था. भारत उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.'
CRPF के 40 जवान पुलवामा हमले में हुए थे शहीद
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान (Pakistan) से ऑपरेट होने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. 14 फरवरी 2019 को CRPF के 2,500 जवानों का काफिला 78 वाहनों के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Greta Thunberg टूलकिट केस में हुई पहली गिरफ्तारी
अवंतीपोरा के पास लेथीपोरा में नेशनल हाईवे-44 से गुजरते समय 350 किलो विस्फोटक से भरी एक एसयूवी कार सीआरपीएफ के काफिले में घुस गई और भयंकर धमाका हो गया था. इस ब्लास्ट में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
VIDEO