नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिखाए तेवर, कहा-`ऊपर वाले चाहते हैं कमजोर CM`
पंजाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. प्रदेश कांग्रेस जल्द इसकी घोषणा कर सकती है. ऐसे में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकमान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हमेशा अपने बयान के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. पंजाब में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से पहले सिद्धू अपने बयानों के जरिए हाईकमान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर निशाने साधने हुए कहा कि शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारों पर काम कर सके.
सीएम पद के दावेदार हैं सिद्धू
बता दें कि पंजाब में 6 फरवरी को कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. इससे पहले सिद्धू हाईकमान पर निशाना साधते हुए नजर आए. सिद्धू ने कहा कि अगर नया पंजाब बनाना है ,तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है. इस बार समर्थकों को मुख्यमंत्री चुनना है. सिद्धू ने समर्थकों से पूछा कि क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं?
देखेें वीडियो
पंजाब कांग्रेस तय नहीं कर पाई सीएम पद का उम्मीदवार
सिद्धू पहले भी ऐसी बयानबाजी करके कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटवा चुके हैं. नई सरकार में कई नियुक्तियों में भी सिद्धू का हस्तक्षेप माना जाता रहा है. दरअसल, पंजाब में कांग्रेस अब तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की तर्ज पर पार्टी आम रायशुमारी से सीएम पद का कैंडिडेट घोषित करना चाह रही है. वहीं, सिद्धू भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि सीएम पद के उम्मीदवार पर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.
लाइव टीवी