जालंधरः पंजाब विधान सभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को जालंधर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. वे पगड़ी पहनकर मंच पर आए और पंजाब की धरती को नमन किया.  पीएम मोदी ने कहा, 'गुरुओं, पीरों, फकीरों, महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख है. मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से  शक्तिपीठ देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने पंजाब सरकार व पुलिस-प्रशासन पर बोला हमला


पीएम मोदी ने पंजाब के पुलिस-प्रशासन और सरकार पर तंज करते हुए कहा, 'आज मेरी इच्छा थी कि इस कार्यक्रम के बाद देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं. लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइये. अब ये हाल है सरकार का यहां. लेकिन मैं मां के पास दोबारा जरूर आऊंगा, मां के चरणों में सिर झुकाकर रहूंगा.'


पीएम मोदी ने पंजाब में बिताए पुराने दिनों को याद किया


उन्होंने आगे कहा, 'मैं बाबा बन्दा सिंह बहादुर, महाराजा रणजीत सिंह जी, लाला लाजपत राय जी, वीर शहीद भगतसिंह जी, शहीद ऊधम सिंह जी और दोआब दा गांधी पंडित मूलराज शर्मा जी के चरणों में श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं. पंजाब से मेरा बहुत भावात्मक जुड़ाव रहा है. पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई है जब मैं भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता था.'


नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा


पीएम मोगी ने कहा कि पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है. अब मेरी ये सेवा, नवा पंजाब के संकल्प के साथ जुड़ गई है. बीते वर्षों में आप सभी ने देश के लिए मेरी मेहनत देखी है. हम देश के लिए जो संकल्प लेते हैं, उसे हम प्रकल्प बनाते हैं और प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए जीवन खपा देते हैं. पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है. पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा. पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे. नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा.


नवा पंजाब- जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा


नवा पंजाब का नारा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नवा पंजाब- जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा. नवा पंजाब- जो कर्ज़ से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा. नवा पंजाब- जहां हर दलित भाई-बहन को मान मिलेगा, हर स्तर पर उचित भागीदारी मिलेगी. नवा पंजाब- जहां भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जगह नहीं होगी, कानून का राज होगा. इसलिए अब पंजाब का नया नारा है- नवा पंजाब भाजपा दे नाल. नवा पंजाब- नई टीम दे नाल. मुझे खुशी है कि आज पंजाब में बदलाव के लिए अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है.'


पंजाब अब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा


पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब न अब बंटवारावादियों का साथ देगा, न अवसरवादियों को मौका देगा. पंजाब अब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा. पंजाब की धरती वो धरती है जिसने देश को दिशा दी है, देश को हौसला दिया है. जब हमारे समाज में अंधियारा आया, तो गुरुनानक देव जी जैसे गुरु आए. गुरु अर्जुनदेव और गुरु गोविंद सिंह जी जैसे गुरुओं ने देश और धर्म की हिफाजत की. पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती. और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है.


कैप्टन अमरिंदर को लेकर पीएम ने कांग्रेस को घेरा


हमारे गुरुओं और संतों ने कहा है- पाप का घड़ा जब भरता है तो फूटता भी है. अब कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल ही रही है. अब देखिए, आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है, आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है. कांग्रेस के लोग अपने नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं. अभी-अभी कांग्रेस के नेताओं के बयान से पता चलता है कि उन्होंने कैप्टन साहब को क्यों हटाया. उन्होंने खुद कहा है कि पंजाब सरकार को हम नहीं चलाते थे. उनकी सरकार को भारत सरकार चला रही थी. इसका मतलब ये हुआ कि कांग्रेस की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से एक परिवार चलाता है. संविधान के आधार पर वो सरकारें नहीं चलती.


ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलेगा


कैप्टन साहब ने फेडरलिज्म के सिद्धांत के अनुसार अगर भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया और भारत सरकार ने अगर पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम किया तो वो भारत के संविधान के अनुरूप किया. अभी पंजाब में व्यापार-कारोबार को जिस तरह माफियाओं के कब्जे में दे दिया गया है, ये खेल भाजपा सरकार में नहीं चलने दिया जाएगा. भाजपा की सरकार में यहां का व्यापारी, बिना किसी अत्याचार के, बिना किसी खौफ के अपना व्यापार करेगा.


LIVE TV