चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली महिला BJP में शामिल, पंजाब CM को लेकर किए बड़े खुलासे
चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की. मनीषा गुलाटी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं. मनीषा गुलाटी ने कहा कि 111 दिन की सरकार में CM चन्नी ने सबसे पहले मुझे टारगेट किया.
नई दिल्लीः पंजाब विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चली आ रही है. दोनों दलों के बीच सियासी जंग में आज मंगलवार को भाजपा ने मुख्यमंत्री सीएम चन्नी को चारों तरफ से घेरा. सीएम चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली महिला ने फिर उनपर हमला बोला.
मनीषा गुलाटी भाजपा में शामिल
यहां बात हो रही है चन्नी पर Me Too का आरोप लगाने वाली पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की. मनीषा गुलाटी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं. मनीषा गुलाटी ने कहा कि 111 दिन की सरकार में CM चन्नी ने सबसे पहले मुझे टारगेट किया.
मनीषा गुलाटी ने कांग्रेस पर लगाए कई आरोप
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी और परमिंदर बराड़ मौजूद रहे. मनीषा गुलाटी ने कहा कि कमिशन में हमेशा पॉलिटिकल इनफ्लुएंस रहा, जिस वजह से काम नहीं करने दिया गया. 111 दिन की सरकार में मैं विक्टिम बन गई.
'सीएम चन्नी ने सबसे पहले मुझे टारगेट किया'
गुलाटी ने कहा कि एक ऐसी पार्टी जिसकी मुखिया एक औरत है, उस पार्टी ने लड़कियों के लिए स्लोगन दिया है. लेकिन, उन्होंने हमेशा सिर्फ अपने परिवार के लिए लड़ाई लड़ी. बीजेपी ने यूपी में औरतों को सांस लेने की आजादी दी. 111 दिन की सरकार में सीएम ने सबसे पहले मुझे टारगेट किया जिससे मैं बहुत हर्ट हुई.
चरणजीत सिंह चन्नी पर आरोप लगे..
उन्होंने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम थे तब चरणजीत सिंह चन्नी पर Me Too के आरोप लगे तब मैने संज्ञान लिया और जवाब मांगा था जिसका जवाब आज तक नहीं मिला. सबसे पहला फोन उनके ऑफिस से मेरे ऑफिस में आया की मैडम का टेन्योर कितना बचा है. इस संबंध में मैंने सोनिया गांधी को भी लेटर लिखा की सीएम चन्नी मुझे हैरास कर रहे हैं लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. मुझे कहा गया कि इलेक्शन तक अपने विजिट कम कर दो. मुझे ये कहा गया कि.. सीता को तो इंसाफ मिला नहीं, तू वद्दी आई इंसाफ देने वाली. मैं जब जाने लगी तो ये लोग कहने लगे इसे रोक लो हिंदू वोट खराब हो जायेगा.
(इनपुट- संजीव कुमार)
LIVE TV