नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच देश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. विपक्षी पार्टियां वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ‘शून्य टीका नीति’ भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में बेरोजगारी बढ़ने से जुड़ी मीडिया में आ रही खबरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.


कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दावा किया, ‘मोदी सरकार की शून्य टीका नीति (जीरो वैक्सीन पॉलिसी) भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है. दु:खद सच.’



बेरोजगारी दर के दहाई के आंकड़े में पहुंचने संबंधी एक खबर को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ‘एक व्यक्ति और उसका अहंकार है, एक वायरस और उसके कई स्वरूप हैं.’


राहुल गांधी हाल के दिनों में सरकार की टीकाकरण नीति को लेकर उस पर लगातार हमले कर रहे हैं. दूसरी तरफ, भाजपा ने उन पर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है.


(इनपुट भाषा से भी)