नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बेकाबू स्थिति की वजह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपनी 5 चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं. इसी के साथ राहुल गांधी ने दूसरे नेताओं से भी कोरोना के मौजूदा हालात के मद्देनजर बड़ी रैलियों से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में सोचने की नसीहत दी है.



केंद्र पर निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच राहुल गांधी ने एक और ट्वीट करके पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि बीमारों और मृतकों की इतनी भीड़ पहली बार देखी है.



ये भी पढ़ें- भयानक हुआ शहडोल मेडिकल कॉलेज का मंजर, अब कुल 12 मरीजों की मौत की खबर


ये भी पढ़ें- JEE Main Exam 2021 स्थगित, Corona के बढ़ते कहर के चलते NTA ने किया फैसला


वहीं राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जो कहा सो किया.' कुछ ही दिन पहले बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभा में पीएम मोदी पर तीखे हमले किए थे. गौरतलब है कि देश में जारी कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. 


पीएम ने की हालात की समीक्षा


इससे पहले आज सुबह 11 बजे वाराणसी में कोरोना की स्थिति पर PM नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान संक्रमण से निपटने की तैयारियों और चुनौतियों पर अधिकारियों के साथ मंथन हुआ. पीएम की इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि और डॉक्टर्स समेत प्रशासनिक अमला भी शामिल रहा.

(इनपुट एएनआई से)


LIVE TV