Rahul Gandhi on Ram temple inauguration ceremony: बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोध्या में संपन्न राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ‘नाच गाना’ बताए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी ने उन्हें ‘अव्वल दर्जे का झूठा करार’ देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी गांधी परिवार के वास्तविक रुख और हिंदू धर्म के प्रति तिरस्कार की नीति ​​को दर्शाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम मंदिर समारोह में मजदूर को नहीं मिला न्योता


भाजपा की यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आई है. वीडियो में राहुल गांधी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, अंबानी और अडाणी को आमंत्रित किया गया लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी गरीब, मजदूर या किसान को नहीं बुलाया गया.’


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार को हरियाणा के बरवाला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वहां नाच-गाना हो रहा था. यही कारण है कि संसदीय चुनाव में बीजेपी अयोध्या लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के अवधेश सिंह से हार गई.'


राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावर


राहुल गांधी के इस बयान के बाज BJP उन पर हमलावर है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर राम मंदिर का बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में शामिल श्रमिकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया और उन पर पुष्पवर्षा की. 


दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए त्रिवेदी ने कहा, ‘यह बहुत दुखद और गंभीर बात है कि राहुल गांधी, जिन्होंने भगवान के नाम पर (लोकसभा में) शपथ नहीं ली, वे धार्मिक मामलों पर तरह-तरह की बेतुकी बातें कर रहे हैं.'  
उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण में शामिल श्रमिकों को मोदी ने सम्मानित किया और उन पर पुष्प वर्षा की. भाजपा नेता ने मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में राहुल गांधी द्वारा ‘नाच-गान’ जैसे शब्दों के प्रयोग पर भी आपत्ति जताई. त्रिवेदी ने कहा कि गांधी परिवार की तीन पीढ़ियां अफगानिस्तान में मुगल हमलावर बाबर की कब्र पर श्रद्धांजलि देने गई थीं. यह उनके हिंदू धर्म के प्रति तिरस्कार को दर्शाता है. 


राहुल गांधी अव्वल दर्जे के झूठे- पूनावाला


राहुल गांधी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता न केवल हिंदू विरोधी हैं, बल्कि अव्वल दर्जे के झूठे भी हैं. पूनावाला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘राहुल गांधी राम जी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर जिस तरह की घृणित टिप्पणियां करते हैं, उससे न केवल वे हिंदू विरोधी हैं, बल्कि वे अव्वल दर्जे के झूठे भी हैं.’


भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि वहां कोई गरीब व्यक्ति या मजदूर नहीं था! क्या वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किए गए श्रमिकों के स्वागत, सत्कार के प्रति अंधे थे?’ 


हिंदुओं से घृणा करती है कांग्रेस- अमित मालवीय


पूनावाला ने उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘यहां एक वीडियो है क्या मीडिया को उनके सफेद झूठ की तथ्य जांच नहीं करनी चाहिए आप झूठ बोलते हैं और भाजपा को निशाना बनाते हैं - कोई बात नहीं लेकिन प्राण प्रतिष्ठा जैसे पवित्र अवसर को निशाना क्यों बनाया जाए? यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने झूठ बोला है - उन्होंने एक बार कहा था कि ऐश्वर्या राय नाच रही थी जबकि ऐश्वर्या जी वहां नहीं थीं!’ 


बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी गांधी की आलोचना करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ विदेशी मूल की एक ईसाई महिला और पारसी पिता के पुत्र को 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में बने रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नाच-गाना ही लगेगा.’ उन्होंने कहा, ‘ये कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति घृणा को दर्शाता है. ये वही पार्टी है जिसने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को भी नकार दिया था.’


(एजेंसी भाषा)