नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी पूरे देश ने झेली, लेकिन गरीब एवं मध्य वर्ग के लोग नरेंद्र मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हुए हैं. उन्होंने एक खबर हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘कोविड महामारी पूरे देश ने झेली, लेकिन गरीब वर्ग व मध्यम वर्ग मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हैं. अमीर-गरीब के बीच बढ़ती ये खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है.’


राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने जो खबर साझा की, उसमें एक ताजा अध्ययन के हवाला से कहा गया है कि गत पांच वर्षों में सबसे गरीब 20 प्रतिशत भारतीय परिवारों की सालाना घरेलू आय करीब 53 प्रतिशत कम हो गई. इसी तरह निम्न मध्यम वर्ग के 20 प्रतिशत लोगों की घरेलू आय भी 32 प्रतिशत घट गई. इस खबर के अनुसार, गत पांच वर्षों के दौरान देश के सबसे अमीर 20 प्रतिशत लोगों की आय 39 प्रतिशत बढ़ गई.


रणदीप सुरजेवाला ने भी इस खबर को किया ट्वीट


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस खबर को लेकर ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है. यह अब सामने है - गरीब और गरीब - ‘हम दो हमारे दो’ की चांदी. पिछले 5 साल में सबसे गरीब लोगों की आय 53 प्रतिशत कम, निम्न मध्यम वर्ग की आय 32 प्रतिशत कम, अमीरों की आय 39 प्रतिशत बढ़ी है. गरीब-मध्यम वर्ग पर मार, मोदी सरकार है अमीरों की सरकार.'


(इनपुट-भाषा)


लाइव टीवी